- Hindi News
- Local
- Mp
- Hoshangabad
- Onspot Will Donate Blood, Capacity Will Remain 200 Units, Van Received By District Hospital, 2 People Will Be Able To Donate Blood At One Time
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

रक्तदान करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। अब ब्लड कलेक्शन वैन में ऑनस्पॉट रक्तदान कर सकेंगे। वैन में मौजूद दो डोनर काउच में एक साथ दो लोग रक्तदान कर सकेंगे।। वैन के रेफ्रिजरेटर में 200 यूनिट ब्लड स्टोर किया जा सकेगा। सिविल सर्जन डाॅ.दिनेश दहलवार ने बताया राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा रक्तदान काे सुलभ बनाने के लिए एक वैन मिली है। इससे स्वास्थ्य टीम काे दूरस्थ क्षेत्राें में पहुंचकर ब्लड कलेक्शन करने में सुविधा मिलेगी।
रक्तदान के बाद आराम कर सकेंगे
दो डोनर काउच, रेफ्रिजरेटर, कलेक्शन मॉनीटर, ट्यूूबसिलर एसी, जनरेटर तथा इनवर्टर की भी सुविधा है। इस वैन में इसके अलावा रक्तदान के बाद आराम करने के लिए सोफा भी है। जहां बिजली उपलब्ध होगी वहां पर फ्रीजर व अन्य उपकरण चलाए जा सकेंगे।
गांवाें में भी हाेगा रक्तदान
वैन काे जिला अस्पताल प्रबंधन ही संचालित करेगा। इस वैन काे गांवाें में भी ले जाकर छोटे-छोटे कैंप आयोजित किए जा सकेंगें। इससे ब्लड डाेनेटराें काे परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा संस्था या समितियों द्वारा आयोजित शिविर में स्थान की परेशानी नहीं होगी।