अहमदाबाद: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच होने वाली टी-20 सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 12 मार्च से खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस के जेहन में ये सवाल था कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग कौन करेगा. अब कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अटकलों पर विराम लगा दिया है.
‘शिखर होंगे रिजर्व ओपनर’
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पुष्टि की है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) शुक्रवार को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत की पारी की शुरूआत करेंगे. कोहली ने कहा कि शिखर धवन (Shikhar Dhawan) रिजर्व ओपनर रहेंगे.
राहुल-शिखर को लेकर था कंफ्यूजन
ऑस्ट्रेलिया (Australia) में हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज से दूर रहने वाले रोहित की जब से वापसी हुई है, तब से अटकलें लगाई जा रही हैं कि केएल राहुल (KL Rahul) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) में से कौन उनके साथ पारी का आगाज करेगा. रोहित पिछले साल के आखिर में हैमस्ट्रिंग की चोट के शिकार हो गए थे।
‘रोहित-राहुल करेंगे ओपनिंग’
कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता (कि धवन और राहुल दोनों को प्लेइंग XI में फिट किया जा सकता है). अगर रोहित खेलते हैं तो काफी आसान है. केएल और रोहित लगातार हमारे लिए टॉप आर्डर में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वो दोनों हमारे लिए पारी की शुरुआत करेंगे. ऐसी हालत में, जहां या तो रोहित आराम करते हैं या केएल फिट नहीं होते हैं तो शिखर तीसरे ओपनर के तौर पर टीम में रहेंगे.;
‘रोहित-राहुल का पिछला रिकॉर्ड अच्छा’
रोहित ने जनवरी-फरवरी 2020 में खेले गए आखिरी 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 65 और नाबाद 60 रन बनाए थे. पिछले 5 टी20 मैचों मे रोहित ने तीन पारियों में अर्धशतक बनाए हैं. दूसरी तरफ, राहुल ने पिछली 5 टी20 पारियों में सिर्फ एक फिफ्टी लगाई है, लेकिन उन्होंने अच्छी शुरुआत की है, उन्होंने कंगारुओं के खिलाफ 39, 45, 51, 30 और 0 बनाए हैं.