- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Branded Clothes, Shoes, Loot Used To Live A Luxury Life, Footage Visible To 55 People Identified
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पकड़े गए लुटेरों से 8 दिन पहले व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का माल बरामद हो गया है
- 8 दिन पहले हाइवे पर ऑटो मोबाइल कारोबारी से कैश लूट का हुआ खुलासा
- कुल 5 लूट की वारदात कुबूल की हैं
- 80 हजार रुपए नकद, कट्टा बाइक बरामद
- 10 सदस्यों का है गैंग, 5 अभी फरार
8 दिन पहले झांसी रोड हाइवे पर बस में सवार ऑटो मोबाइल व्यवसायी से नकदी से भरा बैग लूटने वालों को पुलिस ने पकड़ लिया है। 5 लुटेरे पुलिस के हाथ लगे हैं। इनसे 80 हजार रुपए, मोबाइल, बाइक व कट्टा बरामद हुआ है।
सभी की उम्र 22 से 25 साल के बीच है। महंगे और ब्रांडेड जूते, कपड़े पहनने का शौक और लग्जरी लाइफ जीने की आदत ने उन्हें लुटेरा बना दिया है। इन तक पहुंचने के लिए पुलिस ने स्पॉट से मिले फुटेज को गांव-गांव पहुंचाया। करीब 55 लोगों को फुटेज दिखाने के बाद इनकी पहचान हुई है। गिरोह के 5 सदस्य अभी भी फरार हैं। बदमाशों ने जिले की 5 लूट का खुलासा किया है।

वारदात के बाद मिले फुटेज, बस के दरवाजे पर खड़ा लुटेरा मुंह पर रूमाल बांधे हुए और हाथ में कट्टा लिए हुए है
SP अमित सांघी व ASP देहात जयराज कुबेर ने बताया कि 8 दिन पहले आंतरी थाना क्षेत्र स्थित भरथरी पुल पर ऑटोमोबाइल कारोबारी राजेश गिरमानी से लूट हुई थी। जब वह डबरा कलेक्शन कर बस में सवार होकर लौट रहे थे, उस समय कुछ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश हथियारों के बल पर उनसे 1 लाख 22 हजार रुपए लूट कर ले गए थे। वारदात का तरीका खतरनाक था। व्यापारी को यात्री बस में टारगेट किया गया था। एक बदमाश बस के दरवाजे पर कट्टा लेकर सभी को हड़काता रहा और उसके साथ वारदात कर गए। वारदात के बाद पुलिस की कई टीमें इसकी पड़ताल के लिए लगाई गई थीं। इसमें पुलिस के पास घटना स्थल के पास के फुटेज थे। बाइक सवार तीन बदमाश और बस के गेटपर खड़ा एक बदमाश का फुटेज पुलिस ने गांव-गांव में घुमाया। करीब 55 लोगों को दिखाने के बाद फुटेज में दिख रहे एक संदेही की पहचान हुई। उसके बाद कड़ी से कड़ी जोड़कर लुटेरों की गैंग तक पुलिस पहुंची।
रात में दी दबिश, पांच पकड़े
मामले का खुलासा होते ही क्राइम ब्रांच, डबरा थाना, टेकनपुर पुलिस चौकी और आंतरी पुलिस ने गुरुवा रात को दबिश दी। दबिश में पहले तीन लुटेरे फिर दो और साथी आए हैं। पकड़े गए लुटेरों की पहचान अमित गुर्जर, दीपक वंशकार, लखन चौहान उर्फ मामा, राहुल रावत व विक्की वंशकार के रूप में हुई है। इनका 10 सदस्यीय गैंग है। पांच साथी अभी भी फरार हैं।

बाइक सवार तीन लुटेरे, इसी फुटेज को दिखाने पर कुछ लोगों ने बाइक और गाड़ी चला रहे युवक की पहचान की, इसके बाद पुलिस लुटेरों तक पहुंची
इन वारदातों का हुआ खुलासा
पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आंतरी में ऑटोमोबाइल कारोबारी से लूट के साथ ही डबरा में बाइक लूट व पिछोर में दो बाइक लूट व कैश लूट की वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस का मानना है कि पकड़े गए बदमाशों से अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है। साथ ही बड़ी रिकवरी हो सकती है। जिस पर पुलिस की टीमें पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में जुट गई हैं।