- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Minister Silavat Handed Over 5 Drinking Water Tankers Worth 7 Lakh 83 Thousand To The People Of Janaknagar, Said Water Problem Will Not Come In Any Area In Summer
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टैंकर वितरण के समय मंत्री सिलावट के साथ मंत्री ठाकुर भी मौजूद रहीं।
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने शुक्रवार सुबह जानकी नगर में ग्राम पंचायतों को पेयजल के लिए टैंकर का वितरण किया। टैंकरों का वितरण विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत किया गया है। विधानसभा क्षेत्र सांवेर-211 में विधायक निधि वर्ष 2020- 2021 से 7 लाख 83 हजार 670 रुपए की लागत के 5 टेंकरों की सौगात जनता को दी गई है। जल संसाधन मंत्री और पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने जानकी नगरवासियों को टैंकर भेंट किए।
मंत्री सिलावट ने कहा कि गर्मी का महीना शुरू हो चुका है। ऐसे में किसी भी क्षेत्र में किसी भी प्रकार से पानी की समस्या नहीं आए। इसलिए टैंकरों को वितरण किया गया है। जरूरत के हिसाब से और व्यवस्था की जाएगी। मंत्री सिलावट इसके बाद कनाडिया के निकट पशु कल्याण संबंधी कार्यक्रम में शामिल होने रवाना हो गए। वहीं, मंत्री ठाकुर भी अपने विधानसभा क्षेत्र महू में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना हुईं।