हत्याकांड पर आरोप: भिंड पुलिस बचा रही रेत खनन करने वाली कंपनी के एमडी-डायरेक्टर को, जनसंघर्ष मोर्चा ने 17 मार्च से आंदोलन की चेतावनी दी

हत्याकांड पर आरोप: भिंड पुलिस बचा रही रेत खनन करने वाली कंपनी के एमडी-डायरेक्टर को, जनसंघर्ष मोर्चा ने 17 मार्च से आंदोलन की चेतावनी दी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कांग्रेस के पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने प्रेसवार्ता में आंदोलन की चेतावनी दी।

  • पूर्व मंत्री राकेश चौधरी ने लगाया पुलिस पर मनमानी का आरोप

भिंड जिले में कुछ दिन पहले हरीओम उर्फ रॉकी गुर्जर पुत्र मजबूत सिंह निवासी मेंहगांव की हत्या कर दी गई थी। युवक रेत का कारोबार करता था और उसकी हत्या रेत खदान से करीब 20 किलोमीटर दूरी पर ग्राम गेहली के पास की गई थी। युवक की हत्या रेत ठेकेदार पॉवर मेक प्रोजेक्ट कंपनी के डायरेक्टर, एमडी व चेयरमेन के इशारे पर की गई। यह आरोप कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह ने एक प्रेसवार्ता में लगाया। उन्होंने भिंड पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस ने पॉवर मेक कंपनी के डायरेक्टर एमडी व चेयरमेन के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया है। उन्होंने कहा कि यह कंपनी के द्वारा मृतक के परिवार वालों को प्रलोभन दिया जा रहा है। मृतक के परिवार वालों को दस-दस लाख की राशि देने का ऑफर दिया है। इससे कंपनी के डायरेक्टर सज्जा लक्ष्मी, टी शंकर लिंगम, जीडीवी प्रसादराव, राजीव कुमार विवेक परांजपे, लास्या वाय व चेयरमैन सज्जाकिशोर बाबू पूरे मामले से बच सके।

उन्होंने कहा कि ओवरलोड या रॉयल्टी के प्रकरण में पहली बार किसी नौजवान की हत्या करने की कहानी पुलिस द्वारा सुनाई जा रही है। यह मामला सुनकर मैं स्तब्ध हूं। यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है। यह भिंड जिले के एक युवक के न्याय की बात है जिसके लिए जनसंघर्ष मोर्चा के बैनर तले आवाज उठाई जा रही है।
पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि रॉकी युवक पढ़ा लिखा था। उस पर परिवार की जिम्मेदारी थी। उन्होंने यह भी कहा कि मृतक की पत्नी पूजा के पास 16 माह का बेटा और 6 माह की बेटी है। इस परिवार का भरण पोषण करने का जिम्मा रॉकी पर था।
भोपाल के गैस कांड व दिल्ली के उपहार सिनेमा के मालिक भी बन चुके आरोपी
पूर्व मंत्री ने प्रेसवार्ता में कहा कि पूर्व में भोपाल में यूनियन कार्बाइड गैस कांड की जो घटना हुई थी उसमें यूनियन कार्बाइड के मालिक एनडर्सन को आरोपी बनाया गया था। इसी तरह दिल्ली में उपहार सिनेमाघर में होने वाले अग्निकांड के दौरान सिनेमाघर के मालिक को आरोपी बनाया जा चुका है। इसी तरह इस मामले भी पॉवर मेककंपनी के एमडी, चेयरमैन व डायरेक्टरों को सह आरोपी बनाया जाना चाहिए।

मेहगांव से होगी आंदोलन की शुरुआत
प्रेसवार्ता से पहले जनसंघर्ष मोर्चा की बैठक हुई। बैठक में मोर्चा के पदाधिकारियों ने न्याय की मांग को लेकर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया। यह आंदोलन का प्रथम चरण मेहगांव से शुरू होगा। इसके लिए 17 मार्च को मोर्चा के पदाधिकारी शारदा टॉकीज भिंड से मेंहगांव के लिए रवाना होंगे।

खबरें और भी हैं…



Source link