हॉनर किलिंग: बहन को परेशान नहीं देख पाया भाई, जीजा पर तब तक वार किए जब तक गला नहीं कट गया

हॉनर किलिंग: बहन को परेशान नहीं देख पाया भाई, जीजा पर तब तक वार किए जब तक गला नहीं कट गया


जबलपुर में इस मर्डर ने सनसनी फैला दी. (File)

हॉनर किलिंग: लड़की के भाई ने बताया कि जीजा उससे मारपीट करने लगा था. बहन कुछ दिन पहले ही उसे छोड़कर घर आ गई थी. आरोपी ने कहा कि बहन की परेशानी नहीं देख पाया. इसलिए जीजा का गला काट दिया.

जबलपुर. जबलपुर में गुरुवार सनसनी फैलाने वाले ऑनर किलिंग मामले में नई कहानी सामने आई है. जीजा के हत्यारे साले धीरज ने पुलिस को बर्बरता का पूरा वाकया बताया है. धीरज ने पुलिस को बताया कि उसका जीता विजेत बहन को परेशान करता था. धीरज ने 40 साल के विजेत को धारदार हंसिये से काटा. उसने करीब 500 मीटर दौड़कर उस पर हमला किया.

धीरज ने पुलिस को बताया कि जैसे ही विजेत खेत की मेड़ पर गिरा, उसने उस पर 15 से 16 वार किए और सिर अलग होने के बाद ही रुका. धीरज ने कहा- मैं ठान चुका था कि आज वो नहीं या मैं नहीं. बता दें, 40 साल के विजेत ने अपने से 21 साल छोटी पूजा को भगाकर शादी की थी. तिलवारा पुलिस ने आरोपी धीरज की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हंसियानुमा धारदार हथियार और उसके कपड़े आदि जब्त कर लिए हैं.

विजेत ने बहन को दिखाए थे सब्जबाग- आरोपी

आरोपी धीरज शुक्ला ने बताया कि उसकी बहन पूजा को विजेत ने सब्जबाग दिखाए और शादी कर ली. विजेत उसके साथ मार-पीट भी करने लगा था. रविवार को उसकी बहन उसे छोड़कर मायके आई थी. इसके बावजूद भी विजेत दो दिन से घर के आस-पास ही घूम रहा था.ऐसे हुई मर्डर की शुरुआत
पुलिस ने बताया कि 11 मार्च गुरुवार सुबह धीरज शुक्ला तिलवारा की ओर गया था. इस दौरान उसने देखा कि उसका जीजा विजेत गांव की ओर ही जा रहा है. शक होने पर वह घर वापस आया और छत पर गया. उसने देखा कि विजेत घर के पीछे की झाड़ियों में खड़ा है. धीरज को गुस्सा आया और वो हंसिया उठाकर विजेत के पीछे दौड़ा.

सबकी जुबान बंद, किसी ने पुलिस को कुछ नहीं बताया

पुलिस ने बताया कि विजेत लगभग 500 मीटर ही भाग पाया होगा और खेतों के बीच मेड़ पर बेर के पेड के पास गिर गया. इसके बाद धीरज ने उस पर ताबड़तोड़ 15 से 16 वार कर हत्या कर दी. इस हत्याकांड को पूरे गांव वालों ने देखा, लेकिन किसी ने पुलिस के सामने जुबान नहीं खोली. खुद आरोपी धीरज ने कबूलनामे में पुलिस को यह बताया है.








Source link