- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- 500 Rupees Commission Was Given For Selling One Kilo Of Hemp, Smuggler Arrested, Gangster Absconding
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कटनी5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जब्त गांजे के साथ पुलिस टीम
बरही थाना क्षेत्र में गांजा तस्करी के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक को एक किलो गांजा बेचने के बदले में 500 रुपए कमीशन मिलता था। पुलिस ने आरोपी युवक के पास से करीब 5 किलो 500 ग्राम गांजा बरामद किया है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 70 हजार रुपए आंकी गई है। आरोपी के पास से एक बिना नंबर की बाइक भी जब्त की गई है। इस मामले में एक आरोपी अभी फरार है जिसकी तलाश पुलिस टीम द्वारा की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक बाइक से गांजा लेकर अमरपुर तिराहा से बरही की ओर आ रहा है। इसके बाद पुलिस टीम को वहां पर वाहनों की जांच के लिए तैनात किया गया। इस बीच बाइक सवार एक युवक को रोका गया। युवक की तलाशी के दौरान उसके पास एक बोरी मिली, जिसके अंदर गांजा रखा हुआ था। लगभग 5 किलो 500 ग्राम गांजा जब्त किया गया है। पकड़ा गया आरोपी उमरिया जिले के मानपुर थाना अंतर्गत दुलेहरा गांव निवासी शिवकुमार साहू (21) है।
बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची के अनुसार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि हरतला निवासी नारायण पटेल से गांजा खरीदकर लाता है। नारायण पटेल प्रति किलो गांजा बेचने पर 5 सौ रुपए कमीशन देता है। पुलिस ने आरोपी के बयानों के आधार पर नारायण पटेल को भी आरोपी बनाया है लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई। उसकी तलाश की जा रही है।