बदमाश लड़के छाती पर चढ़कर बैठ गए और उसे पीटते रहे.
Jabalpur-पुलिस ने इस पूरे मामले में अपरहण (Kidnap) समेत मारपीट का मुकदमा दर्ज किया और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है जबकि अन्य दो फरार हैं.
पूरा मामला 2 दिन पुराना है.गोरा बाजार में रहने वाले 17 साल के लड़के को उसके इलाके में ही रहने वाला एक दोस्त अपने साथ रामपुर स्थित पर्यटन क्षेत्र जलपरी ले गया.वहां पहले से मौजूद दो अन्य आरोपियों ने उसे जमीन पर लेटा कर जमकर पीटा.उसके हाथ बांध दिये और फिर एक आरोपी उसके ऊपर चढ़कर बैठ गया और उसके मुंह पर बेतहाशा थप्पड़ मारने शुरू कर दिये.आरोपी बदमाश इसके बाद भी नहीं रुके.तीन आरोपियों में से एक ने लड़के के मुंह में सिगरेट ठूंस दी और फिर कश लगाने के लिए कहा.मार से बेहाल लड़का विरोध भी नहीं कर पाया.बदमाश लड़के उसे बार-बार मारते और मुंह में सिगरेट ठूंसते रहे.
मुंह से जूते साफ करवाने के लिए गाली
जब मन इतने में नहीं भरा तो नाबालिग की शर्ट उतरवा कर उससे अपने जूते तक साफ करने के लिए कहा.लड़का जब जूते साफ करने लगा तो उन तीन बदमाशों में से एक ने कहा अपने मुंह से जूते साफ कर.उसके बाद वो ज़बरदस्ती करने लगा.बदमाशों ने उससे अपने पैर पड़वाए और माफी मंगवायी.बदामाश इस दौरान लगातार लड़के को मारते और गाली देते रहे.
वीडियो वायरल
आरोपी लड़कों को न तो पुलिस का डर था न समाज का. अपनी इस गुंडागर्दी का उन्होंने वीडियो बनाया और फिर सोशल मीडिया पर डाल दिया.बदमाशों की मारपीट और अपमान से आहत पीड़ित लड़का जब रातभर घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोगों ने गोरा बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई.इसी बीच वीडियो वायरल होते हुए पीड़ित लड़के के परिवार तक पहुंच गया. परिवार ने फौरन उसकी तलाश शुरू की.जल्द ही लड़का अपने एक परिचित के घर में सली सलामत मिल गया.
1 आरोपी गिरफ्तार, 2 फरार
पुलिस ने इस पूरे मामले में अपरहण समेत मारपीट का मुकदमा दर्ज किया और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य दो फरार हैं.