टीम इंडिया से बेहतर मुंबई इंडियंस: वॉन ने भारत के प्रदर्शन पर तंज कसा; जाफर ने दिया जवाब, बोले- इंग्लैंड की तरह सभी देश 4 विदेशी प्लेयर नहीं खेला सकते

टीम इंडिया से बेहतर मुंबई इंडियंस: वॉन ने भारत के प्रदर्शन पर तंज कसा; जाफर ने दिया जवाब, बोले- इंग्लैंड की तरह सभी देश 4 विदेशी प्लेयर नहीं खेला सकते


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Michael Vaughan And Wasim Jaffer Indulge In Social Media Banter After England Beat India In 1st T 20

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अहमदाबाद22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पहले टी-20 में मिली हार के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि IPL की टीम मुंबई इंडियंस भारतीय टीम से बेहतर है। वॉन ने यह तंज विराट कोहली के रोहित शर्मा को आराम देने के ऊपर कसा था। मुंबई इंडियंस रोहित की टीम है। इसके बाद भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने IPL स्टाइल में ही जवाब देते हुए कहा कि इंग्लैंड की तरह सभी देश 4 विदेशी प्लेयर नहीं खेला सकते।

भारत ने 138 और मुंबई इंडियंस ने कुल 225 टी-20 खेले
भारत ने अब तक कुल 138 टी-20 खेले हैं। इसमें से 85 मैचों में जीत और 46 में हार मिली। 3 मैच टाई रहे और 4 का कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं, मुंबई इंडियंस ने IPL और चैम्पियंस लीग मिलाकर कुल 225 मैच खेले हैं। इसमें से 129 में उन्हें जीत मिली। जबकि, 90 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 4 मैच टाई रहे और 2 मैच का कोई रिजल्ट नहीं निकला।

इंग्लैंड में रॉय, आर्चर और स्टोक्स का विदेश में हुआ जन्म
IPL में एक टीम में 4 ही विदेशी प्लेयर खेल सकते हैं। हालांकि, जाफर का जवाब इंग्लैंड की टीम पर तंज था, जिसमें 3-3 विदेशी मूल के खिलाड़ी हैं। इसमें जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, क्रिस जॉर्डन और जोफ्रा आर्चर शामिल हैं। रॉय का जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था। वहीं, स्टोक्स न्यूजीलैंड में जन्मे थे। आर्चर का जन्म बारबाडोस और क्रिस जॉर्डन का जन्म क्राइस्टचर्च में हुआ था।

वॉन ने जाफर को आउट करने को लेकर कसा तंज
वॉन इसके बाद यहीं तक नहीं रुके। उन्होंने जाफर पर फिर तंज कसा और लिखा, ‘लॉर्ड्स में जिस प्रकार मैंने आपको आउट किया था, क्या आप अभी तक उससे उबर नहीं सके हैं? दरअसल, लॉर्ड्स में 2002 में हुए टेस्ट में जाफर दूसरी पारी में 53 रन बनाकर आउट हुए थे। उन्हें वॉन ने नासिर हुसैन के हाथों कैच कराया था।

टेस्ट सीरीज के दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे वॉन
वॉन इससे पहले भी कई बार भारत पर तंज कस चुके हैं। टेस्ट सीरीज के दौरान स्पिन पिच को लेकर उन्होंने ही सबसे ज्यादा बयान दिए थे। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के बाद वॉन ने कहा था कि चेन्नई की पिच 5 दिनों के लायक नहीं है। इस पर उनके और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न के बीच बहस भी हुई थी। वहीं, वॉन ने कई मीम भी शेयर किए थे।

रविवार को खेला जाएगा तीसरा टी-20 मैच
भारत को पहले टी-20 में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अगला टी-20 रविवार को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में ही खेला जाएगा। वहीं, टेस्ट सीरीज को भारत ने 3-1 से अपने नाम कर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी। वनडे सीरीज की शुरुआत 23 मार्च से होगी।

खबरें और भी हैं…



Source link