निकाय चुनाव से पहले वोटर्स को लुभाने की कोशिश में BJP, जानें क्यों कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप

निकाय चुनाव से पहले वोटर्स को लुभाने की कोशिश में BJP, जानें क्यों कांग्रेस ने लगाया बड़ा आरोप


कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है.

Jabalpur News: कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccinaton Centre) के बाहर बीजेपी के हेल्प डेस्क पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस ने बीजेपी (BJP) के इस कदम को सियासी करार दिया है.

जबलपुर. देशभर में चल रहे कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) के बीच भारतीय जनता पार्टी ने हर वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर अपना बूथ लगाना शुरू कर दिया है. वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर बीजेपी (BJP) अपनी हेल्प डेस्क लगा रही है. पार्टी का मानना है कि बूथ का मकसद, लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना और उनकी व्यवहारिक दिक्कतों को दूर करना है. बीजेपी के इस कदम पर अब कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस ने भाजपा के इस कदम को सियासी करार दिया है.

भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर जबलपुर में भी जिला अस्पताल सहित तमाम वैक्सीनेशन सेंटर्स पर शनिवार से बीजेपी के बूथ लगा दिए गए हैं जिस पर कांग्रेस ने बड़ी आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बीजेपी निकाय चुनाव से पहले वैक्सीनेशन के बहाने वोटर्स को लुभाना चाहती है और उसे मुफ्त वैक्सीन के नाम पर सियासी लाभ लेना बंद करना चाहिए.

कांग्रेस का बड़ा आरोप

जबलपुर से कांग्रेस नेताओं ने सरकारी अस्पतालों और वैक्सीनेशन सेंटर्स के बाहर लगाए गए बीजेपी के बूथों पर एतराज जताया है. कांग्रेस का कहना है कि भाजपा लंबे समय से सत्ता का दुरुपयोग करती आ रही है. इस तरीके से शासकीय संपत्ति में अपने झंडे लगाकर आम जनता को सहयोग के नाम पर बरगलाने का प्रयास भाजपा कर रही है जो नहीं होना चाहिए. उधर जबलपुर जिला अस्पताल परिसर में आज से बीजेपी की हैल्प डेस्कऔर बूथ की शुरुआत करने वाले जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने कांग्रेस की आपत्तियों को उसकी छोटी सोच का नतीजा बताया है.ये भी पढ़ें: UP: बाहुबली अतीक अहमद पर फिर बड़ी कार्रवाई, इमामबाड़े की जमीन पर बने मार्केट पर चला बुलडोजर

राकेश सिंह का कहना है कि कांग्रेस के मूल पिंड में राजनीति है और जिस बात से उसे फायदा पहुंचता है वह करती है. जबकि भाजपा उस काम को करती है जिससे जनता को फायदा पहुंचता है. बहरहाल इतना साफ है कि जबलपुर में नगर निगम चुनाव से पहले कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर सियासत गरमा गई है.








Source link