- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- Four Child Marriages In Homes And Temples Stopped; A Minor Pleaded To Stop Marriage Through Acquaintance
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बाल विवाह रोकने पहुंची टीम, परिवार को समझाइश देती हुई।
- विशेष किशोर इकाई की टीम ने रानगिर माता मंदिर, जरुआखेड़ा ठाकुर बाबा मंदिर, रहली व बहरोल में बाल विवाह रुकवाए
सागर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई कर विशेष किशोर इकाई ने चार बाल विवाह रोके हैं। इसमें तीन किशोरियां और एक युवक का बाल विवाह होने से रोका गया। जानकारी के अनुसार रानगिर माता मंदिर परिसर, जरुआखेड़ा स्थित ठाकुर बाबा मंदिर और रहली, बहरोल में बाल विवाह किए जा रहे थे। मुखबिर ने मामले की सूचना विशेष किशोर इकाई को दी। खबर मिलते ही इकाई की टीम ने रानगिर माता मंदिर परिसर में दबिश देकर 17 वर्षीय नाबालिग का विवाह रूकवाया। एक मामले में तो नाबालिग ने स्वयं ही परिचित के माध्यम से विवाह रूकवाने की गुहार लगाई।
इसी तरह जरुआखेड़ा में ठाकुर बाबा मंदिर पर 16 वर्षीय और बहरोल में 14 वर्षीय नाबालिग का विवाह रुकवाया गया। वहीं रहली में हो रहे 20 वर्षीय युवक का बाल विवाह रोका गया। कार्रवाई के दौरान बाल विवाह कर रहे परिवार वालों को समझाइश देते हुए टीम ने फटकार लगाई। परिवार वाले कार्रवाई टीम से माफी मांगते रहे और बोले-अब बाल विवाह नहीं करेंगे लेकिन मामले में कोई कार्रवाई मत करना। विशेष किशोर इकाई की ज्योति तिवारी ने बताया परिवार अपनी नाबालिग बेटी का बाल विवाह कर रहे थे लेकिन नाबालिग विवाह नहीं करना चाहती थी। उसने अपने परिचित के माध्यम से हमें सूचना दिलवाई। खबर मिलते ही बाल विवाह रोका गया। वहीं परिवार वालों को समझाइश दी गई है।
नेताओं की दिखाई धौंस
रहली में चल रहे 20 वर्षीय युवक का बाल विवाह रुकवाने के लिए टीम मौके पर पहुंची। यहां कार्रवाई शुरू की तभी मौके पर मौजूद युवक के रिश्तेदार टीम से बहस करने लगे। उन्होंने कहा लड़का 20 साल का है। शादी से आपको क्या दिक्कत हैं। इतना ही नहीं इस दौरान कार्रवाई टीम को नेताओं की धौंस दिखाई गई। बोले एक फोन लगाऊंगा तो आपको वापस जाना पड़ेगा। हालांकि टीम किसी भी प्रकार के दबाव में नहीं आई और बाल विवाह रुकवाया।