रोहित शर्मा को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में आराम दिया गया है. (साभार- रोहित शर्मा ट्विटर)
India vs England 1st T20: इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा को बाहर रखने पर कप्तान विराट कोहली के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं.
रोहित शर्मा को बाहर रखने पर वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से कहा, विराट कोहली ने कहा कि रोहित शर्मा शुरुआती कुछ मैच नहीं खेलेंगे.लेकिन क्या भारत पहला और दूसरा मैच हार जाए तो क्या यह रणनीति बनी रहेगी. हार से टीम पर बहुत बड़ा फर्क पड़ता है. मैं अगर कप्तान होता तो जरूर अपनी बेस्ट प्लेइंग 11 खिलाता. रोहित शर्मा अगर उपलब्ध हैं तो उन्हें जरूर खेलना चाहिए. पब्लिक भी रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों को देखने आती है. मैं भी रोहित शर्मा का फैन हूं, अगर वह नहीं खेलते हैं तो मेरा टीवी ऑफ ही रहेगा. मैच देखने का मन नहीं करेगा.’
सहवाग ने कहा कि भारत अगर टी20 वर्ल्ड कप से पहले सलामी बल्लेबाजों का संयोजन तलाश रहा है तो उसे धवन, रोहित और राहुल तीनों को प्लेइंग 11 में रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि राहुल वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, वह टी20 में चौथे नंबर पर उतर सकते हैं. इसके अलावा धवन को तीसरे नंबर भेजकर विराट खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:माइकल वॉन ने कसा तंज- टीम इंडिया से अच्छी है मुंबई इंडियंस, वसीफ जाफर ने दिया करारा जवाब
India vs England: युवराज सिंह ने ऋषभ पंत को किया सलाम, कहा-फियरलेस है नई जेनरेशन
धवन-राहुल दोनों हुए फ्लॉप
इंग्लैंड ने गेंदबाजी की शुरूआत लेग स्पिनर आदिल राशिद से कराके भारत को चौंका दिया. राशिद ने न सिर्फ किफायती गेंदबाजी की बल्कि मेजबान कप्तान विराट कोहली (0) का कीमती विकेट भी लिया. वहीं सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (एक) को जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन भेजा. भारत का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 20 रन था. रोहित शर्मा को आराम दिये जाने के कारण टीम में आये शिखर धवन मौके का फायदा नहीं उठा सके और मार्क वुड का पहला शिकार हुए. धवन ने 12 गेंदों पर चार रन बनाए.