तस्करों से 13.50 लाख की शराब जब्त: लोडिंग वाहन में सब्जी के नीचे छिपा रखी थी शराब की पेटियां, 193 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब सहित दो वाहन भी जब्त

तस्करों से 13.50 लाख की शराब जब्त: लोडिंग वाहन में सब्जी के नीचे छिपा रखी थी शराब की पेटियां, 193 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब सहित दो वाहन भी जब्त


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • In The Loading Vehicle, There Were Liquor Boxes Hidden Under The Vegetable, Two Vehicles Including 193 Boxes Of Native And English Liquor Were Also Seized.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लोडिंग वाहन में इस तरह लोड थी शराब।

  • शहपुरा और क्राइम ब्रांच पुलिस की संयुक्त कार्यवाही, चार गिरफ्तार
  • शहपुरा क्षेत्र के बिलपठार रेलवे फाटक के पास घेराबंदी कर पकड़ा, इटारसी से ला रहे थे शराब

शहपुरा और क्राइम ब्रांच की पुलिस ने 13.50 लाख रुपए की देशी व अंग्रेजी शराब शनिवार देर रात जब्त किए। आरोपी लोडिंग वाहन में सब्जी के नीचे शराब की पेटियां छिपा कर ला रहे थे। टीम ने एक लग्जरी वाहन भी जब्त किए। कुल चार आरोपी पकड़े गए हैं। उक्त शराब इटारसी से लाया जा रहा था। होली में ड्राई-डे होने के चलते तस्कर अभी से स्टोर करने में जुटे थे।

जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच और शहपुरा पुलिस को मुखबिर से तस्करों के बारे में सटीक सूचना मिली थी। इस सूचना पर टीम ने बिलपठार रेलवे फाटक के पास घेराबंदी की। उसी दौरान पिपरिया की ओर लग्जरी वाहन एमपी 28 सी 3055 रेकी करते हुए आगे-आगे आती हुई दिखी। 500 मीटर का फासला बनाकर लोडिंग वाहन एमपी 05 जी 6959 में चल रहा था।

193 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब पुलिस ने जब्त किए।

193 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब पुलिस ने जब्त किए।

माढ़ोताल और रांझी के निकले चारों तस्कर
पुलिस की संयुक्त टीम ने दोनों वाहनों को रोक लिया। लग्जरी वाहन में ड्राइवर सीट पर ग्रीन सिटी शिवाजी चौक माढ़ोताल निवासी मनीष गिरी गोस्वामी और उसके बाजू में उसका छोटा भाई राहुल गोस्वामी बैठे मिले। वहीं लोडिंग वाहन में ड्राइवर सीट पर नई बस्ती सुभाष नगर झंडा चौक रांझी निवासी सोनू सिंह ठाकुर और उसके बगल में वहीं का वीरेंद्र काछी सवार था। चारों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है।
रोके जाने पर लोडिंग वाहन का ड्राइवर सोनू बोला सब्जी ले जा रहा हूं
पुलिस की संयुक्त टीम ने जब लोडिंग वाहन को रोका तो ड्राइवर सोनू ने बोला कि सब्जी ले जा रहा है। पुलिस ने वाहन को चेक किया तो सब्जी के नीचे शराब की पेटियां नजर आईं। लोडिंग वाहन में 150 पेटी देशी शराब, 20 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब, 5 पेटी रायल चैलेन्ज, 2 पेटी मैकडावल, 2 पेटी सिग्नेचर, 5 पेटी रायल स्टेज, 4 पेटी ब्लेण्डर प्राइड, 5 पेटी स्टार्लिंग(आर) मिली। इसकी कीमत लगभग 13 लाख 50 हजार रुपए हैं।
इटारसी से ला रहे थे शराब
पुलिस ने चारों आरोपियों और दोनों वाहनों को लेकर शहपुरा थाने पहुंची। वहां शराब मालखाने में रखवाया गया। चारों आरोपियों के खिलाफ शहपुरा थाने में आबकारी एक्ट 34 (2) का प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में चारों आरोपियों ने बताया कि उक्त शराब वे इटारसी से ला रहे थे। शहर में शराब कहां पहुंचाना था, इसके बावत पूछताछ की जा रही है।

शराब के ऊपर लौकी लोड किया था, जिससे कोई पकड़ न पाए।

शराब के ऊपर लौकी लोड किया था, जिससे कोई पकड़ न पाए।

इस लग्जरी वाहन से सगे भाई लोडिंग वाहन के आगे रेकी कर चल रहे थे।

इस लग्जरी वाहन से सगे भाई लोडिंग वाहन के आगे रेकी कर चल रहे थे।

खबरें और भी हैं…



Source link