- Hindi News
- Sports
- BCCI Meeting:Bid For Two New Teams For IPL 2022 In May; Indian Women’s Team World Cup Touring Australia At The End Of The Year Vinoo Mankad U 19 Trophy,starts In May June
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुंबई11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPLके 13 वें सीजन के खिताब पर मुंबई इंडियंस ने कब्जा जमाया। मुंबई पांचवीं बार IPLखिताब जीता। 2022 IPLमें 10 टीमें खेलेंगी।
2022 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 10 टीमें खेलेंगी। इसके लिए दो नई टीमों लिए बोली मई में लगाई जाएगी। इसका फैसला शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के (BCCI)अध्यक्ष सौरव गांगुली के नेतृत्व में BCCI के अधिकारियों की बैठक में लिया गया। BCCI के एक सूत्र ने बताया कि बैठक में इस साल होने वाले IPLकी तैयारियों और अंडर-19 के वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के आयोजन और महिला टीम के दौरे को लेकर चर्चा की गई। बैठक में गांगुली के अलावा बोर्ड सेक्रेटरी जय शाह भी उपस्थित थे। बोली लगने के बाद नई टीम कोच और अन्य स्टाफ की नियुक्ति कर सकेगी। उम्मीद है कि 2022 IPL से पहले खिलाड़ियों के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन होगा। चूंकि कोरोना की वजह से इस साल होने वाले मेगा ऑक्शन की जगह मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ।
अंडर-19 के वीनू मांकड़ टूर्नामेंट मई-जून से
अंडर-19 के 50 ओवरों का वीनू मांकड़ टूर्नामेंट बोर्ड एग्जाम के बाद आयोजित किया जाएगा। बोर्ड के सूत्र के मुताबिक कई खिलाड़ी बोर्ड एग्जाम दे रहे हैं। ऐसे में उनका बोर्ड एग्जाम न छूटे इसलिए यह टूर्नामेंट बोर्ड मई-जून में करेगा। यह अगले साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप से पहले ट्रायल टूर्नामेंट भी होगा। वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों का चयन इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
यह टूर्नामेंट 4 मार्च से तीन अप्रैल के बीच न्यूजीलैंड में खेला जाएगा।
वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा
भारतीय महिला टीम वनडे वर्ल्ड कप से पहले इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। वहीं वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड में ही अगले साल के शुरुआत में वनडे सीरीज खेलेगी। महिला वनडे वर्ल्ड कप अगले साल 4 मार्च से 3 अप्रैल के बीच न्यूजीलैंड में खेला जाएगा।
आज घोषित होगी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम की घोषणा
इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर है। 5 टी-20 मैचों की सीरीज अहमदाबाद में शुरू हो चुकी है। इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे है। वहीं भारत 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को इंग्लैंड से 3-1 से जीत चुका है। जबकि तीन वनडे मैचों की सीरीज पूणे में खेला जाएगा। पहला मैच 23 मार्च को है। वहीं फाइनल मैच 28 मार्च को खेला जाएगा। इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा रविवार को की जाएगी। टीम इंडिया से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ और कर्नाटक के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को टीम में आने के लिए इंतजार करना पड़ेगा। दोनों विजय हजारे ट्रॉफी के टॉप स्कोरर हैं। शॉ ने चार शतक लगाए हैं और विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी कायम किया है। लेकिन उसके बावजूद भी वनडे में उनकी वापसी मुश्किल है। क्योंकि मौजूदा कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा में से कोई भी रेस्ट पर नहीं जा रहा है।
IPL के 14 वें सीजन के लिए 57 खिलाड़ियों की बोली लगी
IPL के 14 वें सीजन के लिए फरवरी में चेन्नई में ऑक्शन का आयोजन किया गया था। नीलामी से पहले 292 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया था। 8 टीमों में कुल 61 स्लॉट ही खाली थे। बिकने वाले 57 खिलाड़ियों में 22 विदेशी और 35 भारतीय रहे। नीलामी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में 3 और राजस्थान रॉयल्स (RR) में एक खिलाड़ी की जगह बाकी रही। क्रिस मॉरिस IPLऑक्शन के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बने उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपए में खरीदा। उन्होंने युवराज का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें 2015 के सीजन के लिए दिल्ली ने 16 करोड़ रुपए में खरीदा था।
IPLका 14 वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होगा
BCCI ने पहले ही 2021 IPLकी शेड्यूल जारी कर दिया है। IPLका 14 वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होगा। फाइनल मैच 30 मई को खेला जाएगा।
52 दिन चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। IPLके सभी मुकाबले 6 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होंगे।