गाइड लाइन: छूट के इंतजार में भीड़ घटी, बढ़ाेतरी पर आपत्ति के लिए अब सिर्फ तीन दिन

गाइड लाइन: छूट के इंतजार में भीड़ घटी, बढ़ाेतरी पर आपत्ति के लिए अब सिर्फ तीन दिन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंजीयन मुख्यालय से महिलाओं को दो फीसदी छूट का आदेश जारी नहीं हो सका है। दूसरी तरफ छूट का फायदा लेने वाले पक्षकारों ने रजिस्ट्रियां रोक दी हैं। इससे खचाखच भरा रहने वाला जिला पंजीयन दफ्तर खाली है। वर्ष 2021-22 की गाइड लाइन के लिए आपत्ति-सुझाव देने के लिए अब सिर्फ तीन दिन बचे हैं। रविवार तक एक भी आपत्ति नहीं पहुंची है।

जिला मूल्यांकन समिति की बैठक के बाद शहर व ग्रामीण क्षेत्र में रेट बढ़ना तय हो चुका है। शहरी क्षेत्रों में औसत वृद्धि 22 से ज्यादा है और ग्रामीण क्षेत्रों में 13 फीसदी तक। ऐसे लोग जो जिले की गाइड लाइन के प्रस्ताव को देखना चाहते हैं वे जिला पंजीयक दफ्तर में स्टेनो से संपर्क कर या फिर एनआईसी की वेबसाइट www.gwalior.nic.in पर क्लिक कर सकते हैं।

सुझाव और आपत्तियां सिर्फ पंजीयन विभाग में या फिर मेल आईडी drgwalior@rediffmail.com पर ली जाएंगी। विभागीय अफसरों के मुताबिक उप मूल्यांकन समिति के रेट वृद्धि के प्रस्ताव के आधार पर ही चार आपत्तियां पहुंची थीं। इन्हें भी जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में शामिल किया जा सकता है।
पंजीयन रुकने से विभाग को घाटा
शनिवार को छुट्‌टी वाले दिन दफ्तर खुला पर कुल 83 दस्तावेज पंजीयन हुए। यह संख्या अन्य दिनों की तुलना में आधी है। रविवार को पूरे दिन सन्नाटा रहा। उप पंजीयक केएन वर्मा ने कहा कि छूट का लाभ लेने के लिए अब कुछ पक्षकार स्लॉट निरस्त करा रहे हैं। वे जमा फीस पर दो फीसदी कटौती को भी तैयार हैं। जिला पंजीयक डॉ. दिनेश गौतम ने कहा कि फरवरी में 1 से 13 फरवरी के बीच 2801 दस्तावेज पंजीयन हुए थे जो इस महीने मार्च में घटकर 2671 रह गए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link