तलैया क्षेत्र की 25 महिलाओं से की ठगी: लोन दिलाकर 90% राशि वापस हड़पने वाली जालसाज गिरफ्तार

तलैया क्षेत्र की 25 महिलाओं से की ठगी: लोन दिलाकर 90% राशि वापस हड़पने वाली जालसाज गिरफ्तार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महिला स्वरोजगार योजना के तहत महिला हितग्राहियों को प्राइवेट बैंकों एवं फाइनेंस कंपनियों से लोन दिलाने के बाद उनसे 90 प्रतिशत राशि किश्त जमा करने के नाम पर लेकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक 25 पीड़ित महिलाएं सामने आ चुकी हैं।

तलैया पुलिस के मुताबिक तलैया निवासी सुमन राठौर के साथ महिलाओं के एक समूह ने धोखाधड़ी की शिकायत की थी। जिसमें बताया गया था कि दुर्गा चौक, तलैया निवासी स्नेहलता राठौर विगत 15 वर्षों से महिला लोन दिलाने के नाम पर वोटर आईडी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति हासिल कर लेती थी।

इसके बाद प्राइवेट फाइनेंस कंपनियां और बैंक के कर्मचारी स्नेहलता के घर आकर दस्तावेज की छाया प्रतियां ले जाते थे। इसके बाद वे अपने-अपने बैंकों से स्नेहलता के माध्यम से लोन दिलाते थे। यह राशि सीधे हितग्राहियों के खाते में ट्रांसफर हो जाती थी। फिर स्नेहलता 90 प्रतिशत राशि बैंक में किश्त जमा करने के नाम पर ले लेती थी। इस प्रकार स्नेहलता द्वारा न तो खाता धारकों को लोन की राशि दी गई और न ही बैंक में किश्त जमा कराई। इस प्रकार से 25 पीड़ित महिलाओं से 23 लाख 57 हजार रुपए की ठगी की गई है।

खबरें और भी हैं…



Source link