मध्य प्रदेश विधानसभा में आज वो विधायक सवाल करेंगे जो पहली बार चुनकर आए हैं. (File)
मप्र विधानसभा बजट सत्रः विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम नई पहल करने जा रहे हैं. वे सवाल करने का मौका उन विधायकों को देंगे जो पहली बार चुनकर आए हैं. गिरीश का मानना है कि इससे उन विधायकों का मनोबल बढ़ेगा.
महाशिवरात्रि की छुट्टी के बाद शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में पहली बार चुनकर आए विधायक पूरक सवाल भी कर सकेंगे. इसके लिए विधानसभा में लॉटरी के जरिए इन विधायकों के नाम चुने गए हैं. विधानसभा की प्रश्नोत्तरी में शुरुआती 25 सवाल पहली बार चुनकर आए विधायकों के होंगे, जिसके जवाब मंत्री सदन के अंदर देंगे.
पक्ष-विपक्ष ने किया स्वागत
विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम की इस नई पहल का बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने स्वागत किया है. एमपी सरकार के मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा है की विधानसभा स्पीकर की पहल से पहली बार चुनकर आए विधायकों का मान बढ़ेगा और वह विधानसभा की कार्रवाई में उत्साह के साथ शामिल हो सकेंगे. यह एक सकारात्मक पहल है. वहीं, कांग्रेस ने भी इस पहल का स्वागत किया है. पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है की विधानसभा स्पीकर गिरीश गौतम की यह पहल नए विधायकों को उत्साहित करने वाली होगी. लॉटरी सिस्टम के जरिए 25 विधायकों के सवालों को शुरुआत में प्रश्नोत्तरी में रखा गया है. लेकिन विधानसभा में इस बात का ध्यान सत्तारूढ़ पार्टी को रखना होगा की पहली बार चुनकर आए विधायकों का पूरा जवाब मंत्री दे.सत्र में सदन की कार्यवाही बेहद दिलचस्प होगी
दरअसल, 2018 के विधानसभा चुनाव में 90 विधायक पहली बार चुनकर विधानसभा में पहुंचे हैं. लेकिन शुरुआती 15 महीने सियासी उठापटक के कारण विधानसभा पूरी तरीके से संचालित नहीं हो सकी. उसके बाद 1 साल से कोरोना संक्रमण के कारण विधानसभा संचालित नहीं हो पाई. लंबे समय बाद विधानसभा में बजट सत्र चलाया जा रहा है जो कि 26 मार्च तक चलना है. बजट सत्र में महिला दिवस के मौके पर महिलाओं को महिला सभापति को आसंदी पर बिठाया गया और महिला विधायकों को सवाल करने के मौके दिए गए. और इसके बाद अब पहली बार चुनकर आए विधायकों को विधानसभा में मौका मिलेगा. सपा के एक और बसपा के दो विधायकों समेत 90 विधायक विधानसभा में पहली बार चुनकर पहुंचे हैं. और ऐसे में 15 मार्च को होने वाला विधानसभा सत्र में सदन की कार्यवाही बेहद दिलचस्प होगी.