Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बाबई में शासकीय अस्पताल में चार दिन पहले डिलेवरी के समय महिला और बच्चे की माैत के मामले की जांच अभी चल रही है। धीमी गति से जांच हाेने के कारण समय लग रहा है। हालांकि तीन दिन के अंदर रिपाेर्ट सब्मिट होनी थी, अभी तक परिजनाें के बयान नहीं हुए हैं। इस कारण रिपाेर्ट पूरी तैयार नहीं हुई है। सीएमएचओ डॉ. दिनेश काैशल ने बताया मामले की जांच चल रही है। अभी मेरे पास रिपाेर्ट नहीं आई है।
इधर, जांच कर रही डाॅ. नलिन गाैड ने बताया कि मामले में परिजनाें के बयान बाकी है। जल्द ही बयान दर्ज कर रिपाेर्ट साैंप दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले डिलेवरी के समय पूजा कीर की माैत हाे गई थी। महिला सांगाखेड़ा कला थी। घटना के समय परिजनाें ने आराेप लगाए थे कि डिलेवरी के समय रुपए की मांग की थी। हालांकि जांच के बाद ही सच सामने आएगा।