विराट कोहली टी20 में 3 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.
टीम इंडिया ने दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया. इसके साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. मैच में कप्तान विराट कोहली ने 73 रन की नाबाद पारी खेली.
जीत के बाद विराट कोहली ने कहा, ‘मैच के पहले मेरी एबी डिविलियर्स से बात हुई थी. उन्होंने मुझे कहा था कि सिर्फ गेंद देखाे और मैंने वैसा ही किया.’ डिविलियर्स आईपीएल में कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से खेलते हैं. उन्होंने कहा कि अनुष्का भी यहां हैं और वे भी मेरे बारे में सोचती रहती हैं. मैच को लेकर विराट कोहली ने कहा, ‘कुल मिलाकर मैच में हमने सभी विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया. अंतिम 5 ओवर में हमारे गेंदबाजों ने सिर्फ 34 रन दिए. सभी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. वाशिंगटन सुंदर ने दाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की.’
उन्होंने कहा कि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान रहा. इशान ने स्पेशल इनिंग खेली. उसने खेल को विरोधी टीम से दूर कर दिया. अगर आप आईपीएल में क्वालिटी गेंदबाजों के सामने आक्रामक होकर खेलते हैं तो आप ऐसे ही पारी खेलोगे. भारतीय कप्तान ने कहा कि इशान ने सोच-समझ कर शॉट खेला. आप उसे लापरवाही भरा शॉट नहीं कह सकते. अपने प्रदर्शन पर उन्होंने कहा कि मैंने बेसिक्स पर ध्यान देना शुरू किया. शायद इसके पहले मैं कुछ अलग करने की कोशिश कर रहा था. हार्दिक पंड्या को लेकर उन्होंने कहा कि वे शानदार खिलाड़ी हैं. उनकी तुलना नहीं की जा सकती. हम चाहते हैं कि वे हर मैच में कम से कम तीन ओवर गेंदबाजी करें. उसने वादा है कि अगले 6 से 8 महीने में बतौर ऑलराउंडर तीनों फॉर्मेट में वह टीम की जरूरत के हिसाब से खुद को तैयार करेगा.