नई दिल्ली. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सोमवार को स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन को अपना हमसफर बना लिया. दोनों की अनंत कारज की रस्म गुरुद्वारे में हुई है. बुमराह ही नहीं, उनसे पहले कई और क्रिकेटर्स भी एंकर्स के आगे बोल्ड हुए हैं. (फोटो- sanjanaganesan/Instagram)