- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Controversy Started In Women, Neighbors Beaten With Lathi poke And Strangled Them After Abusing An Auto Driver By Drinking Alcohol
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कचरा फेंकने के विवाद में 30 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
- हनुमानताल क्षेत्र के झंडा चौक की घटना, 15 मार्च की देर रात आरोपियों ने वारदात को दिया अंजाम
- हनुमानताल पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए दो आरोपियों को दबोचा
कचरा फेंकने के मामूली विवाद में 30 वर्षीय ऑटो चालक को पड़ोसियों ने लाठी-डंडा, तलवार व चाकू से वार कर मार डाला। युवक बचने के लिए भागा, लेकिन आरोपियों ने चारों ओर से घेर कर उस पर हमला कर दिया। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार झंडा चौक मदार छल्ला हनुमानताल निवासी सईद नमक उर्फ सईद शाह (30) की उसके पड़ोसी सद्दाम कुरैशी, भूरा कुरैशी, बौना कुरैशी, सप्पू व आरिफ ने लाठी-डंडा, तलवार, बका व चाकू से वार कर हत्या कर दी। सोमवार रात 12 से डेढ़ बजे के बीच विवाद औ हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।

हत्या के दो आरोपी बौना और सद्दाम को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार
टीआई हनुमानताल उमेश गोल्हानी के मुताबिक हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए मामले में टेढ़ी नीम निवासी सद्दाम (25) और मंसूर किराना के पास ठक्कर ग्राम निवासी बौना उर्फ अहसान (20) को गिरफ्तार कर लिया है। रात में ही सर्चिंग के दौरान आराेपियों के घर से हत्या में प्रयुक्त बका, चाकू, तलवार, रॉड व डंडा आदि जब्त कर लिया है।
इस तरह शुरू हुआ विवाद
सईद की भाभी और सद्दाम के परिवार की महिलाओं में कचरा फेंकने को लेकर रात 12 बजे के लगभग कहासुनी हुई थी। सईद नमक बेचने के अलावा ऑटो चलाता था। वह रात में लौटा। भाभी से विवाद की बात सुनी तो वह सद्दाम के घर पहुंच गया। बताते हैं कि वह नशे में था। उसने सद्दाम के घर की महिलाओं को गाली देने लगा। इसके बाद आरोपियों ने घेर कर उस पर हमला कर दिया।
थाने ले जाने से पहले ही तोड़ दिया दम
खून से लहूलुहान सईद को परिवार के लोग घायल हालत में लेकर हनुमानताल थाने पहुंचे। पर तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी। पुलिस ने उसे विक्टोरिया के मर्चुरी में रखवा दिया। मंगलवार को शव को पीएम के लिए भिजवाया गया। सीएसपी अखिलेश गौर के मुताबिक सईद भी आपराधिक प्रवृत्ति का था। उसके खिलाफ पांच से छह मामले मारपीट, नशा करने, 151 में चालान के दर्ज हैं। पूर्व में भी सईद और आरोपियों के बीच विवाद हुआ था। सईद पूर्व में भी आरोपी पक्ष के घर की महिलाओं को गाली आदि दे चुका था। इस कारण आरोपी खुन्नस खाए बैठे थे।

मृतक सईद शाह का पूरा शरीर खून से लथपथ हालत में था।
गले की मुख्य नस कटने से हुई मौत
सईद शाह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। हमले में उसके गर्दन की मुख्य नस कट गई थी। अधिक खून बहने के चलते उसकी मौत हो गई। अन्य फरार तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी है। हत्या की खबर पाकर मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची थी। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
हत्या व घटनास्थल से जुड़ी तस्वीरें देखें-

सईद शाह (30) की जीवित अवस्था की फोटो।

सड़क पर आरोपियों ने सईद को घेर कर तलवार, चाकू, बका व लाठी-डंडा से वार किया था।

घटनास्थल पर पहुंची हनुमानताल पुलिस मामले की जांच करते हुए।

विक्टोरिया अस्पताल की मर्चुरी में मृतक सईद शाह के शरीर पर आए चोट के निशान देखती हनुमानताल पुलिस।