रक्षक बना भक्षक: पति ने सोशल मीडिया पर फोटो लोड कर अभद्र छींटाकशी की, दहेज की मांग कर पति ने मारपीट शुरू की थी

रक्षक बना भक्षक: पति ने सोशल मीडिया पर फोटो लोड कर अभद्र छींटाकशी की, दहेज की मांग कर पति ने मारपीट शुरू की थी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Husband Took Abusive Remarks By Loading Photos On Social Media, Husband Started Fighting By Demanding Dowry

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

विवाद के बाद मायके में रह रही पत्नी के फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर अभद्र कमेंट्स करने वाले पति के खिलाफ महिला ने माणकचौक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। महिला ने बताया पति जनवरी 2021 से अभद्र कमेंट्स कर रहा है। किसी युवक का फोटो महिला के भाई के सोशल मीडिया अकाउंट में अटैच किया तो महिला ने शिकायत की।

महिला ने बताया सीतामऊ (मंदसौर) के सदर बाजार देवरा चौक निवासी पवन पिता नीलकंठ भाटी से सन 2010 में सामाजिक रीति रिवाज के अनुसार शादी हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक चला। बाद में दहेज की मांग कर पति ने मारपीट करना और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

माणकचौक थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जनवरी 2021 से पति ने सोशल मीडिया पर मेरे फोटो अपलोड कर अभद्र कमेंट्स किए। कुछ दिनों पहले किसी युवक का फोटो लोड किया और अवैध संबंध बताकर भाई के सोशल मीडिया अकाउंट में अटैच किया। भाई ने फोन लगाकर समझाने की कोशिश की तो उसके साथ गाली-गलौज की। महिला ने माणकचौक थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

खबरें और भी हैं…



Source link