Car Loan: कार का सपना होगा पूरा,जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ SBI दे रहा है सस्ता लोन

Car Loan: कार का सपना होगा पूरा,जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ SBI दे रहा है सस्ता लोन


एसबीआई बेहद सस्ता कार लोन दे रहा है.

SBI के कार लोन पर आपको 7.50 प्रतिशत की दर पर ब्याज देना होगा. इसके अलावा एसबीआई की ओर से कार लोन पर कई और ऑफर दिए जा रहे है. जिन्हें आप अपनी नजदीकी एसबीआई की ब्रांच में जाकर पता कर सकते हैं.

नई दिल्ली. कार खरीदना सभी का सपना होता है. लेकिन कई बार बजट न होने की वजह से लोग कार नहीं खरीद पाते. ऐसे में देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक भारतीय स्टैट बैंक ने सस्ता कार लोन देने की शुरुआत की है. जिसमें SBI की ओर से काफी सहूलियत के साथ सस्ता लोन देना शुरू किया है. जिसे SBI ने PehelSBI नाम दिया है. आइए जानते है एसबीआई की इस पहल में आपको किस इंटरेस्ट रेट पर कार लोन मिल सकता है.

प्रति लाख 1,534 रुपये देनी होगी EMI – एसबीआई की ओर से शुरू किए गए कार लोन प्रोग्राम में अगर आप नई कार के लिए लोन लेते है. तो आपको केवल प्रति लाख 1,534 रुपये की शुरुआती EMI देनी होगी.

कार लोन के लिए नहीं देनी होगी प्रोसेसिंग फीस – SBI के PehelSBI स्कीम में यदि आप कार लोन लेते है तो इसके लिए आपको प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी. आपको बता दें दूसरी बैंक किसी भी तरह के लोन के लिए 1 से 2 हजार रुपये तक प्रोसेसिंग फीस के वसूलते है. ऐसे में एसबीआई का कार लोन आपको सस्ता पड़ेगा

यह भी पढ़ें: काम की खबर: 1 अप्रैल से महंगा हो सकता है National Highways पर चलना, जानें सबकुछ

इतने प्रतिशत होगा इंटरेस्ट रेट – एसबीआई के कार लोन पर आपको 7.50 प्रतिशत की दर पर ब्याज देना होगा. इसके अलावा एसबीआई की ओर से कार लोन पर कई और ऑफर दिए जा रहे है. जिन्हें आप अपनी नजदीकी एसबीआई की ब्रांच में जाकर पता कर सकते हैं.








Source link