IND vs ENG: तीसरे टी20 में युजवेंद्र चहल होंगे टीम इंडिया के तुरुप के इक्के, जानिये क्यों?

IND vs ENG: तीसरे टी20 में युजवेंद्र चहल होंगे टीम इंडिया के तुरुप के इक्के, जानिये क्यों?


युजवेंद्र चहल भारत की ओर से टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

तीसरा टी20 (India vs England) मैच कुछ देर में शुरू होने वाला है. मैच लाल मिट्‌टी (Red Soil) पर होगा. ऐसे में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) काफी अहम रहने वाले हैं.

नई दिल्ली. टी20 सीरीज (India vs England) के तीसरे मैच के शुरू होने में कुछ घंटे का समय बचा है. पांच मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर बढ़त लेना चाहेंगी. पहले दो मैच काली मिट्‌टी पर खेले गए थे. लेकिन यह मैच लाल मिट्‌टी (Red Soil) पर होगा. यानी मैच की शुरुआत से स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. यह टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर कही जा सकती है.

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) के टी20 करियर की बात करें तो उन्होंने 47 मैच में 61 विकेट लिए हैं. वे टी20 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. दो बार चार विकेट और एक बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. चहल का बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर 6 विकेट है. यह प्रदर्शन उन्होंने इंग्लैंड के ही खिलाफ बनाया है. ऐसे में वे एक बार फिर इस कारनामे को दोहरा सकते हैं. बेंगलुरू में हुए इस मैच में चहल ने ऑयन मॉर्गन, मोईन अली और बेन स्टोक्स को आउट किया था. तीनों खिलाड़ियों के इस मैच में उतरने की संभावना है. इंग्लिश बल्लेबाज टेस्ट सीरीज में भी स्पिन गेंदबाजों के सामने जूझते नजर आए थे. इस मैच में फिर ऐसा हाे सकता है.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शिखर धवन पर कपिल देव ने कही बड़ी बात- बोले अब वो मेरे साथ गोल्फ खेलेंगे

यह भी पढ़ें: Road Safety World Series: रायपुर में फैंस स्टेडियम में मैच देख सकेंगे, पर नियमों में की गई सख्तीइंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चहल के नाम

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज की बात करें तो युजवेंद्र चहल टॉप पर हैं. उन्होंने 8 मैच में 11 विकेट लिए हैं. औसत 23 का जबकि इकोनॉमी 8 के आस-पास है. दूसरे नंबर पर पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह हैं. उन्होंने 3 मैच में 8 विकेट लिए. यानी इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-2 गेंदबाजों में स्पिनर ही हैं. तेज गेंदबाज हार्दिक पंड्या भी 8 मैच में 6 विकेट ले चुके हैं. चोट के बाद वापसी करते हुए पंड्या ने एक बार फिर गेंदबाजी शुरू कर दी है. दूसरे टी20 में उन्होंने अपने कोटे के पूरे 4 ओवर डाले थे.








Source link