जनसुनवाई में लगाई गुहार: विरधनपुरा के ग्रामीण बोले- साहब, गांव की सड़क पर दबंगों का कब्जा; उन्हें हटाया जाए

जनसुनवाई में लगाई गुहार: विरधनपुरा के ग्रामीण बोले- साहब, गांव की सड़क पर दबंगों का कब्जा; उन्हें हटाया जाए


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Villagers Of Virdhanpura, Bole Saheb, Capture Of The Dabangs On The Village Road; Remove Them

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • कलेक्टर ने लोगों की समस्याएं सुनीं, 151 आवेदनों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस को मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे ग्राम विरधनपुरा के फूल सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दबंग लोगाें ने सड़क पर अतिक्रमण कर लिया है। इससे लोगों को फेर लगातार दूसरे रास्ते से आवागमन करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर ने एसडीएम को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई में 151 आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

वहीं गोहद क्षेत्र के बरथरा निवासी नरेश बाबू शर्मा ने शिकायत की कि बरथरा मौजे के भूमि के कागजात, आधार कार्ड, वोटर कार्ड में कूटरचना कर अवैध दस्तावेज तैयार किए गए हैं। ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार के अटेर क्षेत्र के जवासा निवासी जितेंद्र सिंह कुशवाह ने शिकायत की कि पीपरी सर्किल तहसीलदार द्वारा नामांतरण आदेश पारित किया गया है, लेकिन पटवारी द्वारा कागजात में अमल नहीं किया जा रहा है।

जामना के मुन्नालाल ने की बिजली बिल में सुधार और पोल लगवाए जाने की मांग

जामना निवासी मुन्नालाल ने बताया कि उनका पंप 28 फरवरी 2015 से बंद पड़ा है। इससे बगिया में लगे पेड़ सूख रहे हैं। अत: बिजली बिल में सुधार कराया जाए तथा पोल लगाने संबंधी आदेश किया जाए। वहीं मेहगांव की रिंकी नागर पत्नी सोनू निवासी सौंधा तहसील मेहगांव ने पुराना बीपीएल राशन कार्ड पुनः चालू कराने संबंधी आवेदन दिया। भिंड के संतोष नगर निवासी श्रीनिवास शाक्य ने बीपीएल राशन कार्ड से अब तक राशन नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई।

मां के नाम से आवास स्वीकृत, अब उनका निधन, इसलिए मेरे नाम करें

मिहोना के वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाले भूरेलाल ने बताया कि उनकी मां का निधन 28 फरवरी 2019 को हो गया था। उन्हीं के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत हुआ था। मां का निधन होने के कारण अब वह आवास मेरे नाम किया जाए। इसी प्रकार लहार के वार्ड क्रमांक 14 में रहने वाले करन सिंह पुत्र जगदीश सिंह राठौर ने बताया कि उनका आवास नगर पालिका द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है लेकिन अब तक आवास की किस्त नहीं दी गई है। उन्हें किस्त दिलाई जाए।

फसल नहीं काटने दे रहे गांव के दबंग लोग

मौ क्षेत्र के बडेरा निवासी प्रीति शर्मा ने बताया कि खेत में खड़ी फसल को काटने में कुछ लोगों द्वारा व्यवधान पैदा किया जा रहा है जबकि गोहद के न्यायालय द्वारा मामले में स्थगन आदेश दिया गया है। अत: फसल कटाई के लिए सुरक्षा प्रदान की जाए तथा व्यवधान डालने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाए। इसी प्रकार करू सिंह पुत्र भारत सिंह राजपूत निवासी अमायन मेहगांव ने बताया कि वह दोनों पैरो से विकलांग है इसलिए आने जाने में काफी परेशानी होती है इसलिए बैटरी वाला ई-रिक्शा दिलाया जाए। जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे, जिला पंचायत सीईओ आईएस ठाकुर, एसडीएम भिंड- अटेर उदय सिंह सिकरवार सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…



Source link