हरभजन सिंह ने शेयर किया दर्दनाक वीडियो-कहा ऐसे बेटों को जीने का अधिकार नहीं

हरभजन सिंह ने शेयर किया दर्दनाक वीडियो-कहा ऐसे बेटों को जीने का अधिकार नहीं


हरभजन सिंह ने शेयर किया वीडियो, दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की मांग की Harbhajan Singh/Instagram)

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) क्रिकेट के अलावा सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय सोशल मीडिया पर रखते हैं, एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही किया है. एक वीडियो शेयर कर उन्होंने दिल्ली पुलिस और सीएम केजरीवाल से मदद मांगी है.

नई दिल्ली. टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने एक वीडियो शेयर कर दिल्ली के सीएम और दिल्ली पुलिस से मदद की अपील की है. हरभजन सिंह ने एक वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें एक बेटा अपनी मां को थप्पड़ मारता है. इसके बाद उस बुजुर्ग महिला की अस्पताल में मौत हो जाती है.

हरभजन सिंह इस वीडियो को शेयर करते हुए बेहद गुस्से में हैं और उन्होंने बेहद ही कड़े कैप्शन के साथ सीएम केजरीवाल और दिल्ली पुलिस से मदद की मांग की है. हरभजन सिंह ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मां से ऊपर कोई नहीं होता और कोई बेटा अगर माँ पर हाथ उठा सकता है तो वो इंसान नहीं हो सकता। बहुत दुख लगा यह देख कर। ऐसे बेटों को जीने का कोई अधिकार नहीं है. दिल्ली पुलिस और सीएम केजरीवाल आप कृपया इस शर्मनाक घटना पर ध्यान दीजिए.’

कौन है इंग्लैंड का 360 डिग्री शॉट लगाने वाला क्रिकेटर, जिसके मुरीद हैं लक्ष्मण, गंभीर जैसे भारतीय दिग्गज बुजुर्ग महिला ने अस्पताल में तोड़ा दम
सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक ये घटना दिल्ली के द्वारका के बिंदापुर इलाके की है, जहां रणवीर नाम के शख्स ने अपनी बुजुर्ग माँ को इतनी तेज थप्पड़ मारा कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और उसकी मौत हो गई. बुजुर्ग महिला का नाम अवतार कौर था और उनकी उम्र 76 साल थी. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई और इसी का वीडियो हरभजन सिंह ने शेयर किया है.








Source link