IND VS ENG: विराट कोहली की बल्लेबाजी को सहवाग ने किया सलाम (फाेटो AP)
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी की तारीफ की, भारतीय कप्तान ने 46 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए
विराट कोहली की ये पारी इसलिए खास थी क्योंकि पहली 29 गेंदों में विराट कोहली ने महज 28 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 37 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. यही नहीं उन्होंने अपनी अंतिम 17 गेंदों में 49 रन ठोक दिये.
सहवाग ने विराट कोहली की तुलना शेर से की
विराट कोहली की इस बल्लेबाजी को देख पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी उनके मुरीद हो गए. वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली को बब्बर शेर बताया. सहवाग ने शेर की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- गरजा रे गरजा शेर गरजा.सिर्फ सहवाग ही नहीं विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने भी विराट कोहली की तारीफ की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘विराट कोहली ने कोरोला की तरह शुरुआत की लेकिन फरारी की तरह इनिंग खत्म की.’

विराट के मुरीद हुए सहवाग
विराट कोहली ने किये खास कारनामे
बता दें विराट कोहली ने अंतिम 17 गेंदों में 49 रन बनाकर आखिरी 5 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने की फेहरिस्त में दूसरी बार जगह बनाई है. आखिरी पांच ओवरों में सबसे ज्यादा 58 रन बनाने का रिकॉर्ड युवराज के नाम है. इसके बाद विराट कोहली ने साल 2016 में आखिरी 5 ओवर में 20 गेंद में 49 रन बनाए थे लेकिन इस बार उन्होंने 17 ही गेंदों में इस आंकड़े को छू लिया.

दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली की तुलना फरारी से की
विराट कोहली ने टी20 में बतौर कप्तान 11वीं अर्धशतकीय पारी खेली. इस तरह उन्होंने केन विलियमसन की बराबरी कर ली. विराट कोहली ने एरॉन फिंच और ऑयन मॉर्गन को पछाड़ा. विराट कोहली की इस पारी की बदौलत भारत 156 रनों तक पहुंचा.