Kawasaki ने भारत में लॉन्च की Ninja ZX 10R, जानें इस सुपरबाइक की कीमत

Kawasaki ने भारत में लॉन्च की Ninja ZX 10R, जानें इस सुपरबाइक की कीमत


2021 Kawasaki ZX-10R. (फोटो क्रेडिट: Kawasaki)

Ninja ZX-10R सुपरबाइक में इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, लॉन्च कंट्रोल, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, पावर मोड्स, राइडिंग मोड्स, इंजन ब्रेक कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैंपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

नई दिल्ली. जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी (Kawasaki) ने भारत में अपनी Ninja ZX-10R सुपरबाइक के लेटेस्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है. इस सुपरबाइक को भारत में 14,99,000 (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च किया गया है. ये सुपरबाइक दो कलर लाइम ग्रीन (Lime Green) और फ्लैट इबोनी (Flat Ebony) में उपलब्ध है.

Ninja ZX 10R की साइज
इस सुपरबाइक की लंबाई 2085 एमएम, चौड़ाई 750 एमएम और उंचाई 1185एमएम है. इसमें 1450 एमएम का व्हीलबेस, 135 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस, 835 एमएम की सीट हाइट के साथ 17 लीटर की क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है. इसका कुल वजन 207 किलोग्राम है.

ये भी पढ़ें: Hyundai Alcazar 7 सीटर SUV इस तारीख को होगी लॉन्च, जानिए कब शुरू होगी बुकिंगदमदार फीचर्स से लैस है सुपरबाइक

इस सुपरबाइक में ग्राहकों को अब पहले से कहीं ज्यादा शार्प डिजाइन मिलेगा. इसके साथ ही इसमें एरोडायनेमिक अपर काउल, अपर काउल के ऊपर नए विंगलेट्स, अपडेटेड हैंडलबार, नई टेल काउल डिजाइन, कावासाकी रिवार मार्क के साथ री-पोजीशंड फुट पेग्स दिए गए हैं. सुपरबाइक के लेटेस्ट मॉडल में ग्राहकों को एलईडी लाइटिंग और ब्लूटूथ इनेबल्ड टीएफटी कलर इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. इसमें इलेक्ट्रॉनिक क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, लॉन्च कंट्रोल, कॉर्नरिंग मैनेजमेंट फंक्शन, पावर मोड्स, राइडिंग मोड्स, इंजन ब्रेक कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम  इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग डैंपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: Car Loan: कार का सपना होगा पूरा,जीरो प्रोसेसिंग फीस के साथ SBI दे रहा है सस्ता लोन

सुपरबाइक का इंजन
इस सुपरबाइक में एक नया बीएस-6 ईंधन उत्सर्जन मानकों वाला 998 cc, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है. यह इंजन 13,200 rpm पर 200 bhp (रैम एयर के साथ 210 bhp) का पावर और 11,400 rpm पर 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.








Source link