आदिवासी युवती से रेप: लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा युवक अकेला छोड़कर युवती को भागा, छह महीने तक करता रहा रेप, उधर एक डॉक्टर के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज

आदिवासी युवती से रेप: लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा युवक अकेला छोड़कर युवती को भागा, छह महीने तक करता रहा रेप, उधर एक डॉक्टर के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Bijadandi Mandla Was Kept In A Rented House In Jabalpur, Had Been Physically Abusing Her For Six Months On The Pretext Of Getting Married, On The Other Hand, The Doctor Had Been Raping The Girl For Eight Years.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दो युवती के साथ शादी का झांसा देकर आरोपी करते रहे रेप।

  • युवती को अकेला छोड़कर भाग गया आरोपी, मदनमहल थाने में पहुंच कर दर्ज कराया रेप का मामला
  • मदनमहल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया, युवती ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान

24 वर्षीय आदिवासी युवती के साथ 28 वर्षीय युवक शादी का झांसा देकर छह महीने से रेप कर रहा था। युवती मंडली की है। आरोपी उसे शहर में किराए के मकान में रखा था। अचानक युवती को छोड़कर आरोपी भाग गया। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और रेप कर मामला दर्ज कराया। वहीं गोरखपुर में 34 वर्षीय युवती ने एक डॉक्टर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया।

जानकारी के अनुसार 24 वर्षीय आदिवासी युवती बीजाडांडी मंडला की रहने वाली है। छह महीने पहले राहुल साहू (28) उसे जबलपुर में किराए का मकान में लेकर रखा था। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में थे। राहुल ने उसे शादी का झांसा दिया था। वह छह महीने से युवती के साथ रेप करता रहा।

युवती को अकेला छोड़कर आरोपी भागा

शादी की बात पर बहाने कर देता। दो दिन पहले वह उसे अकेला छोड़कर कहीं चला गया। युवती के पिता नहीं हैं। वह थाने पहुंची और आरोपी राहुल साहू के खिलाफ बुधवार को रेप का मामला दर्ज कराया। मदनमहल पुलिस ने आरोपी राहुल साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
आठ साल से डॉक्टर करता रहा शारीरिक शोषण
उधर, गोरखपुर थाने में 34 वर्षीय युवती ने बैहर बालाघाट निवासी डॉक्टर अमर बिसेन के खिलाफ बुधवार रात को धारा 376 (2) (घ), 506 भादवि का प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस के मुताबिक शहडोल निवासी युवती की 26 वर्ष की उम्र में सितंबर 2013 में अमर से एक मॉल में मुलाकात हुई थी। वहीं दोनों ने एक-दूसरे का मोबाइल नंबर लिया था। उनके बीच बातचीत होती रही। युवती के मुताबिक नवंबर 2013 में ही अमर उसे घुमाने के बहाने रामपुर सब्जी मंडी स्थित किराए के मकान में ले गया। वहां उसके साथ रेप किया।

रेप का विरोध करने पर कहता था प्यार में यह सब होता है
मना करने पर बोला कि प्यार में यह सब होता है। इसके बाद वह अक्सर उसके साथ संबंध बनाता रहा। जुलाई 2019 में बोला कि शादी के लिए पैसे चाहिए। ऐसा करो कि तुम भी कमाओ और वह भी कमाएगा। फिर वह सिवनी में क्लीनिक खोलने का बोलकर चला गया। फोन पर बातचीत होती रही। 15 मार्च 2021 को उसने फोन कर बोला कि वह शादी नहीं कर पाएगा। धमकी दी कि कहीं रिपोर्ट किया तो जान से मार देगा।

खबरें और भी हैं…



Source link