कार्रवाई: बगैर अनुमति कॉलोनी तैयार करने पर दस केस और दर्ज

कार्रवाई: बगैर अनुमति कॉलोनी तैयार करने पर दस केस और दर्ज


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बगैर डायवर्सन और टीएंडसीपी की इजाजत के प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ 10 केस दर्ज किए गए हैं। रातीबड़ पुलिस ने ऐसी 8 और बैरसिया पुलिस ने 2 एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें पुलिस ने 11 पुरुष और 5 महिलाओं को आरोपी बनाया है। रातीबड़ टीआई सुधेश तिवारी ने बताया कि गौरा गांव, सेवनिया गौड़ और बरखेड़ीकलां में अवैध तरीके से कॉलोनी का निर्माण करवाया जा रहा था।

इस संबंध में उपयंत्री नगर पालिका गौरव निपसैया, अमित दुबे और सहायक यंत्री एमएस सेंगर ने शिकायतें की थीं। इस आधार पर पुलिस ने कमल सिंह, जय सिंह, नंदकुमार सिंह, कुलदीप खरे, भंवरी बाई, रामप्यारी बाई, बसंती बाई, हिम्मत सिंह, शशि कला, गोपी लाल, नर्मदा प्रसाद, सुमेर सिंह, हरीष और पुरुषोत्तम खंडेलवाल को आरोपी बनाया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link