कार्रवाई: भीख मांग रहे बच्चों को पकड़ने में पुलिस का फूला दम, दो घंटे गलियों में छकाया

कार्रवाई: भीख मांग रहे बच्चों को पकड़ने में पुलिस का फूला दम, दो घंटे गलियों में छकाया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बच्चों को पकड़कर बंड़ा घर छोड़ने जाती हुई टीम।

  • मकरोनिया चौराहे क्षेत्र का मामला, चार नाबालिगों को पकड़ बंडा पहुंच परिवार वालों को सौंपा

शहर के चौक-चौराहों पर भीख मांगने वाले बच्चों को पकड़ने में पुलिस टीम का दम फूल गया। टीम उन्हें पकड़ने पहुंची तो गलियों में भाग गए। गलियों में करीब दो घंटे तक दौड़कर टीम ने चार बच्चों को पकड़ा, जिन्हें बाल कल्याण समिति में पेश कर परिवार वालों को सौंपा गया है। सूचना के अनुसार मकनोरिया चौराहे पर पिछले कई दिनों से बच्चे वाहन चालकों को रोककर पैसे मांग रहे थे। क्षेत्रवासियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही विशेष किशोर इकाई की टीम मौके पर पहुंची। जहां चार 5, 7, 8 वर्षीय नाबालिग लोगों से रुपए मांगते नजर आए। जैसे ही टीम उन्हें पकडऩे के लिए पहुंची, उन्होंने दौड़ लगा दी। वह मकनोरिया की गलियों में घुस गए। जहां चार सदस्यीय टीम को करीब दो घंटे तक बच्चों ने छकाया। हालांकि टीम ने मशक्कत कर चारों बच्चों को पकड़ लिया। बच्चों को पकड़कर बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। समिति ने बच्चों को परिवार के हवाले करने के निर्देश दिए।

माता-पिता बेचते हैं मनिहारी का सामान
पकड़े गए चारों बच्चें बंड़ा के निवासी है। वह 20 रुपए किराया देकर बस से रोजाना सागर पहुंचते थे। पुलिस टीम बच्चों को लेकर बंड़ा पहुंची। जहां घर पर परिवार वाले नहीं मिले। माता-पिता गांव-गांव जाकर मनिहारी का सामान बेचने का काम करते है। ऐसे में टीम ने परिवार के घर लौटने का इंतजार किया। माता-पिता के घर आने पर बच्चों को सौंपा। साथ ही उन्हें समझाइश दी। टीम ने कहां यदि अब बच्चें सड़क पर भीख मांगते मिले तो आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link