मुहिम: बैसली बांध में जमी सिल्ट हटाने के लिए सुबह उतरे गोहद के लोग, शाम को नपा ने भी जेसीबी लगाकर शुरू कराई खुदाई

मुहिम: बैसली बांध में जमी सिल्ट हटाने के लिए सुबह उतरे गोहद के लोग, शाम को नपा ने भी जेसीबी लगाकर शुरू कराई खुदाई


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • People Of Gohad Descended In The Morning To Remove Frozen Silt In Baisali Dam, In The Evening, NAPA Also Started Digging By Planting JCB.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बांध में खुदाई करते स्थानीय लोग, इन्हें देखकर शाम के समय नपा ने खुदाई के लिए जेसीबी भेजी।

  • बांध की सफाई के लिए दैनिक भास्कर के अभियान में जुड़े लाेग, समाजसेवी संस्था और नगर के लाेग खुद ही गैंती-फावड़े लेकर पहुंचे
  • साथी हाथ बढ़ाना… नपा ने सिंचाई विभाग को बांध का सीमाकंन कराने के लिए लिखा पत्र, लोग बोले- डैम में पानी आने तक करेंगे श्रमदान

गोहद के बैसली बांध में जमी सिल्ट को हटाने के लिए बुधवार की सुबह नगरवासी स्वयं फावड़े तसला लेकर श्रमदान करने पहुंचे। करीब तीन घंटे तक नगरवासियों ने जब स्वयं श्रमदान किया तो प्रशासन जागा और दोपहर में जेसीबी मशीन का इंतजाम कर शाम को उसे बांध में उतारा गया। साथ ही बांध में जमी सिल्ट को जेसीबी के माध्यम से खोदकर निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया। ताकि बैसली बांध की जल संग्रहण क्षमता बढ़ जाए। यहां बता दें कि गोहद नगर की प्यास बुझाने वाला बैसली बांध इन दिनों सूखा पड़ा हुआ है, जिससे पूरे नगर में पिछले एक महीने से पीने के पानी की किल्लत मची हुई है। कांग्रेस बांध में पानी लाए जाने के लिए सत्याग्रह आंदोलन कर रही है।

वहीं भास्कर ने जब इस संबंध पड़ताल की तो पता चला कि 515 फीट ऊंचे बैसली बांध हाईकोर्ट के आदेश पर 508 फीट से ज्यादा पानी नहीं भरा जा सकता है। जबकि बैसली बांध के निर्मित होने के बाद से उसकी अब तक सफाई न होने की वजह से उसमें 505 फीट तक सिल्ट जमा हो गई है, जिससे बांध में मात्र 3 फीट में 47 एमसीएफटी पानी जमा हो पाता है, जो कि डेढ़ से दो महीने चल पाता है।

जब तक पानी नहीं आता तब तक जारी रहेगी सफाई
बैसली बांध में जब तक पानी नहीं आ जाता तब तक सिल्ट हटाए जाने का कार्य जारी रहेगा। इसके तहत नगरपालिका सीएमओ ने सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने बांध का सीमाकंन कराने की बात कही है।

वहीं सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री एचएस शर्मा ने नगरपालिका को जवाब दिया है कि वे बांध की दीवार की सीमा तक सिल्ट हटाने का कार्य प्रारंभ करें। उन्हें बांध के सर्वे नंबर जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही उसका सीमाकंन कराया जाएगा।

जोश… भास्कर के अभियान में शामिल होने बड़ी संख्या में आए लोग
गोहद में जलसंकट पर भास्कर ने बांध की सफाई के लिए आगे आए और सब मिलकर हाथ बढ़ाए अभियान की शुरुआत की थी, जिसके तहत बुधवार की सुबह बड़ी संख्या में लोग बैसली बांध पर श्रमदान करने पहुंचे। बांध में पानी लाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस के सत्याग्रह में गुरुवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शिरकत करेंगे।

वे सुबह सवा नौ बजे ग्वालियर से कार द्वारा 10 बजे गोहद पहुंचेंगे। जहां वे जल सत्याग्रह में शामिल होने के बाद एक सभा लेंगे। इसके बाद दोपहर 12.45 बजे वे भानुप्रताप सिंह तोमर के यहां जाएंगे और दोपहर 1 बजे गोहद से छतरपुर के लिए रवाना होंगे। उनके साथ पूर्व मंत्री डॉ गोविंद सिंह भी विशेष रुप से मौजूद रहेंगे।
जुनून… खुद ही फावड़ा तसला लेकर पहुंचे व्यापारी, छात्र और आम लोग
बैसली बांध की जल संग्रहण क्षमता बढ़ाए जाने के लिए उसमें जमी सिल्ट को हटाने के लिए बुधवार की सुबह भाजपा, कांग्रेस, माकपा, स्कूल के छात्र, व्यापारी और नौकरीपेशा लोग खुद ही फावड़ा तसला लेकर बांध पर एकत्रित हुए। साथ ही सुबह 9 बजे से करीब 11 बजे तक लोगों ने श्रमदान कर बांध में जमी सिल्ट को खोदकर हटाया। तेज धूप में भी इन लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई।

इस मौके पर कांग्रेस नेता देवाशीष जरारिया, शैलेंद्र दशरथ गुर्जर, टोनी मुदगल, गोपाल पचौरी, ध्रुव शर्मा, रामनिवास रजक, भाजपा नेता संजय झा, जेपी अग्रवाल, दिनेश चंद्र भटेले, विक्की यदुवंशी, कम्युनिस्ट पार्टी के नेता प्रेमनारायण माहौर, भूपेंद्र गुर्जर सहित तमाम लोग मौजूद थे।
चेता प्रशासन… नपा ने लगाई जेसीबी, आज से बढ़ाई जाएंगी मशीनें
नगरवासियों के श्रमदान शुरू करने के बाद गोहद एसडीएम शुभम शर्मा ने नगरपालिका सीएमओ रामप्रकाश जिगनेरिया को जेसीबी मशीन लगाने के निर्देश दिए, जिसके बाद सीएमओ जिगनेरिया ने दोपहर के वक्त जेसीबी मशीन बुलवाई। वहीं शाम को बैसली बांध में जेसीबी मशीन को उतारकर खुदाई शुरू कराई गई।

खुदाई में निकलने वाली सिल्ट को किनारे पर रखा जा रहा है, जिसे सुबह ट्रैक्टर ट्राॅली के माध्यम से नगर के बाहर खाली स्थान पर फेंका जाएगा। इस मौके पर एसडीएम, सीएमओ के साथ नगरपालिका के सब इंजीनियर अनिल वर्मा सहित अन्य अमला मौजूद था। नगरपालिका सीएमओ के अनुसार गुरुवार से मशीनों की संख्या ओर बढ़ाई जाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link