मूल से ज्यादा मांग रहा ब्याज: उधार दिए 3 लाख 35 हजार, वापस लिए साढ़े 3 लाख, अब ब्याज में साढ़े 6 लाख और मांग रहा सूदखोर, केस दर्ज

मूल से ज्यादा मांग रहा ब्याज: उधार दिए 3 लाख 35 हजार, वापस लिए साढ़े 3 लाख, अब ब्याज में साढ़े 6 लाख और मांग रहा सूदखोर, केस दर्ज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • 3 Lakh 35 Thousand Lent, 3 And Half Lakh Lakhs Withdrawn, Now 6 And Half Lakhs In Interest And Usury Is Seeking

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

कटनी3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

माधवनगर थाने में ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

कटनी के माधवनगर थाना अंतर्गत क्षेत्र में सूदखोरों ने अपना जाल फैलाकर कई लोगों को फंसा रखा है। जरुरत के समय रुपए देकर मनमाना ब्याज वसूल कर रहे सूदखोरों पर अब पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। माधवनगर TI संजय दुबे ने बताया कि रीठी थाना अंतर्गत इमलाज गांव निवासी नत्थू लाल कुशवाहा ने वर्ष 2016 में जरुरत पड़ने पर चरगवां निवासी दिनेश गुप्ता से 3 लाख 35 हजार रुपए उधार लिए थे। इसके बदले में दिनेश गुप्ता ने नत्थू लाल कुशवाहा से 5 खाली चैक, दो स्टॉम्प पेपर और एक सादे पेपर पर हस्ताक्षर करा लिए गए थे।

नत्थू लाल ने दिनेश गुप्ता को साढ़े तीन लाख रुपए वापस कर दिए हैं। बावजूद इसके दिनेश गुप्ता द्वारा 30 प्रतिशत ब्याज सहित साढ़े 6 लाख रुपयों की मांग की जा रही है। इसकी शिकायत नत्थू लाल द्वारा पुलिस थाने में की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर ऋणियों का संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। TI संजय दुबे ने बताया कि सूदखोर ने उधार देते समय फरियादी से जो दस्तावेज लिए थे उसे अभी जब्त नहीं किया गया है। जल्द ही दस्तावेजों को भी जब्त किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link