इंदौर अब हर रविवार रहेगा लॉक: लॉकडाउन में ये निकल सकते हैं घरों से बाहर, MPPSC की परीक्षा भी होगी, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आने जाने वालों पर भी नहीं रहेगी रोक

इंदौर अब हर रविवार रहेगा लॉक: लॉकडाउन में ये निकल सकते हैं घरों से बाहर, MPPSC की परीक्षा भी होगी, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन आने जाने वालों पर भी नहीं रहेगी रोक


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • In Lockdown, They Can Come Out Of The Houses, MPPSC Examination Will Also Be Done, There Will Be No Restriction On Those Coming To The Airport, Railway Station.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यह लापरवाही पड़ गई भारी, राजबाड़ा पर भीड़ के साथ ही लोग ना मास्क लगा रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।

घातक हो रहे कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर, भोपाल और जबलपुलर में हर रविवार लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी। शनिवार रात 10 बजे से सोमवार को सुुबह 6 बजे तक आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी। हालांकि लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं और उद्योग चालू रहेंगे। वहीं, रविवार को होने वाली एमपीपीएससी का पेपर होगा। सामाजिक समारोह के लिए प्रशासन ने अनुमति लेनी होगी। तीनों ही शहरों में 31 मार्च तक स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे। शहर को लॉक करने की सबसे बड़ी वजह लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा होना है। इंदौर में तो एक मार्च से ही संक्रमितों की संख्या बेकाबू होती जा रही है। गुरुवार देर रात नए साल में पहली बार 73 दिन बाद 309 संक्रमित सामने आए।

मास्क नहीं पहनने पर रोककर टोका तो निगमकर्मी पर ही बिफर गए।

मास्क नहीं पहनने पर रोककर टोका तो निगमकर्मी पर ही बिफर गए।

ऐसे समझें लॉकडाउन की नई गाइड लाइन को

  • इंदौर में आगामी आदेश तक प्रत्येक रविवार को लॉकडाउन रहेगा। इसमें शनिवार रात 10 से सोमवार सुबह 6 बजे तक आवाजाही बंद रहेगी।
  • क्या खुल रहेगा : लॉकडाउन की अवधि में आवश्यक वस्तुओं का परिवहन, औद्योगिकइकाइयों के श्रमिकों, कर्मियों, औद्योगिक कच्चे माल और उत्पाद के परिवहन, बीमार व्यक्तियों के परिवहन के साथ ही एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन आने जाने वाले, परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले आ जा सकते हैं।
  • शिक्षण संस्थान : 31 मार्च तक सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।
  • परीक्षा : सभी परीक्षाएं, जिसमें प्रतियोगी परीक्षा भी शामिल हैं, वे पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होंगी। परीक्षार्थियों और परीक्षा में लगे अधिकारी-कर्मचारी को आने-जाने की छूट रहेगी।
  • एमपीपीएससी परीक्षा : मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर ने स्पष्ट किया है कि रविवार को होने वाली परीक्षा यथावत रहेगी। इससे जुड़े लोग अपना आई कार्ड और प्रवेश पत्र दिखाकर आ-जा सकेंगे।

वोटर लिस्ट के आधार पर चुनाव मोड में होगा वैक्सीनेशन
कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि जिले में वैक्सीनेशन के लिए चुनाव मोड में पूरा काम किया जाएगा, हर टीम को उनके एरिया की वोटर लिस्ट दी गई है, लिस्ट में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों का चिन्हांकन किया गया है। नियमों के तहत 45 से 59 साल वालों को गंभीर बीमारी के प्रमाणपत्र के आधार पर टीकाकरण कराया जाएगा और 60 साल से अधिक उम्र वालों को टीकाकरण किया जाएगा। हर रोज 51 हजार 500 लोगों का टीकाकरण होगा, यह अभियान दस दिन तक चलेगा।

मास्क के लिए रोको-टोको अभियान और जीरो टालरेंस नीति
कलेक्टर ने साफ कर दिया है कि मास्क के लिए जीरो टालरेंस नीति रहेगी, मास्क केवल कान में लटका कर रखने और मुंह पर नहीं लगाने वालों पर भी स्पाट फाइन होगा, जो दफ्तर, माल आदि में कर्मचारी मास्क नहीं लगा रहा और ग्राहक भी बिना मास्क के आते हैं तो एेसे संस्थान को सील किाय जाएगा। इसके लिए अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह तथा वीरभद्र शर्मा को अधिकृत किया गया है। सील करने की कार्रवाई मौके पर फोटो/वीडियो लेकर प्रूफ के साथ की जाएगी।

इसलिए लेना पढ़ा लॉकडाउन का फैसला
इंदौर में कोरोना की वापसी बहुत ही तेजी के साथ हुई है। नए संक्रमितों का आंकड़ा 300 तक पहुंचने के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या 1960 तक पहुंच गई है। 12 फरवरी को यह संख्या मात्र 280 थी। इंदौर के अलावा भोपाल में भी संक्रमितों का आंकड़ा 200 के करीब आने लगा है। प्रदेश में एक्टिव मरीज 6 हजार 32 हो गए हैं। इंदौर में पिछले 18 दिनों में 3732 संक्रमित मिले हैं। अब तक जिले में 8 लाख 77 हजार 973 लोगों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें संक्रमित 63 हजार 510 मरीजों में से 60 हजार 606 लोग ठीक हो चुके हैं। मृतकों की संख्या भी 944 तक पहुंच गई है।

मार्च महीने की स्थिति

तारीख नए संक्रमित
1 मार्च 134
2 मार्च 156
3 मार्च 162
4 मार्च 176
5 मार्च 173
6 मार्च 161
7 मार्च 166
8 मार्च 157
9 मार्च 184
10 मार्च 196
11 मार्च 219
12 मार्च 247
13 मार्च 263
14 मार्च 259
15 मार्च 264
16 मार्च 232
17 मार्च 294
18 मार्च 309

खबरें और भी हैं…



Source link