खनिज विभाग की कार्रवाई से बौखलाया सरपंच: नर्मदा में अवैध रेत खनन पर हुई थी कार्रवाई, मुखबिरी के संदेह में ग्रामीणों को दी जान से मारने की धमकी

खनिज विभाग की कार्रवाई से बौखलाया सरपंच: नर्मदा में अवैध रेत खनन पर हुई थी कार्रवाई, मुखबिरी के संदेह में ग्रामीणों को दी जान से मारने की धमकी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Action Was Taken On Illegal Sand Mining In Narmada, Threatened With Killing The Villagers On Suspicion Of Whistleblowing

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एसपी से ग्रामीणों ने गुहार लगाई कि सरपंच और उसके गुर्गों से बचाओ।

  • सरपंच गुर्गों के साथ ग्रामीणों को तलवार-बंदूक लेकर पहुंचा था मारने, एसपी के निर्देश पर पहुंची थी तिलवारा पुलिस
  • दहशत में ग्रामीण शुक्रवार को पहुंचे थे एसपी के पास, सुरक्षा की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

तिलवारा क्षेत्र के घाना व दद्दा घाट पर नर्मदा में अवैध तरीके से हो रहे रेत खनन की सूचना पर माइनिंग विभाग ने 17 मार्च को कार्रवाई की थी। बौखलाहट में सरपंच और उसके गुर्गे तलवार-बंदूक लेकर गुरुवार की रात घाना पहुंच गए। ग्रामीणाें ने जैसे-तैसे एसपी को फोन लगाया, तब तिलवारा पुलिस को देख आरोपी मौके से भागे। सरपंच की धमकी से दहशत में आए ग्रामीण शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन साैंपकर सुरक्षा की मांग की।

माइनिंग और तिलवारा पुलिस ने 17 मार्च को घाना घाट और दद्दा घाट पर दबिश दी थी। मौके पर अवैध रेत का भंडार मिला था। वहीं, एक रेत भरे नाव को भी टीम ने नष्ट करवा दिया था। गांव के सुखचैन पटेल, परम पटेल, संदीप पटेल, सीमा, ग्यारसी बाई, नेमबाई पटेल समेत अन्य ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त खनन गांव के सरपंच राजेश पटेल द्वारा कराया जा रहा था। कार्रवाई को लेकर उसे ग्रामीणों पर मुखबिरी करने का संदेह है।

18 मार्च की रात गुर्गों के साथ पहुंचा था विवाद करने
सुखचैन समेत अन्य ग्रामीणों का आरोप है, 18 मार्च की रात सरपंच राजेश पटेल और उसके गुर्गे प्रदीप, संतोष, रामजी, अनिकेत व महेश पटेल घाना बस स्टैंड के पास पहुंचे। सभी तलवार, बंदूक से लैस थे। वे गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे। सुखचैन के मुताबिक वह परिवार के साथ बाहर निकला, तो सभी मारने के लिए दौड़ा लिए। घर के अंदर भाग कर सभी ने जान बचाई। इसके बाद एसपी को फोन कर इसकी सूचना दी। विवाद की खबर मिलते ही एसपी के निर्देश पर तिलवारा पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में तिलवारा पुलिस ने सरपंच सहित उक्त छह आरोपियों के खिलाफ धमकाने सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

सरपंच की दहशत से भयभीत ग्रामीण शुक्रवार को पहुंचे थे एसपी कार्यालय।

सरपंच की दहशत से भयभीत ग्रामीण शुक्रवार को पहुंचे थे एसपी कार्यालय।

शुक्रवार को पहुंचे एसपी कार्यालय, बोले साहब कुछ करो
सरपंच राजेश पटेल की दहशत से ग्रामीण डरे हुए हैं। शुक्रवार को 15-20 की संख्या में ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी से मिलकर बोले कि साहब कुछ करो, नहीं तो किसी दिन उनके साथ अनहोनी हो जाएगी। सरपंच और उसके गुर्गे वहां आतंक मचाए है। धड़ल्ले से रेत खनन कराते हैं। एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। कहा कि कभी भी वे उन्हें फोन लगाकर अपनी परेशानी बता सकते हैं। गुंडे-माफिया पर रहम नहीं होगी।

खबरें और भी हैं…



Source link