ममता पर शिवराज का हमला: MP के सीएम बंगाल में बोले- TMC का मतलब टेरर, मर्डर व करप्शन, पैर की चोट का असर ‘दीदी’ के दिमाग पर हो गया

ममता पर शिवराज का हमला: MP के सीएम बंगाल में बोले- TMC का मतलब टेरर, मर्डर व करप्शन, पैर की चोट का असर ‘दीदी’ के दिमाग पर हो गया


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivraj Singh Chouhan Update | Madhya Pradesh CM Shivraj Attacks On Mamta Banerjee In West Bengal Khejuri Assembly

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार कोबंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के मोयना और खेजुरी विधानसभा क्षेत्र में दो जनसभाएं कीं।

  • पूर्वी मिदनापुर के मोयना और खेजुरी विधानसभा क्षेत्र में जनसभाओं में बोले शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहे। यहां उन्होंने पूर्वी मिदनापुर जिले के मोयना और खेजुरी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में दो जनसभाएं कीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला किया। शिवराज ने कहा कि बंगाल में टीएमसी का मतलब तृणमूल कांग्रेस नहीं, बल्कि टेरर, मर्डर और करप्शन है। उन्होंने वर्तमान हालातों के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आरोप लगाया, ममता दीदी ने बंगाल को भ्रष्टाचार का अड्‌डा बना दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, मोदी सरकार द्वारा केंद्र से भेजी गई मदद यहां भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। ममता सरकार में पीएम आवास योजना हाे या प्राकृतिक आपदाओं की राशि, केंद्र की ऐसे सभी तरह की आर्थिक मदद जरूरतमंदों के बजाय भ्रष्टाचारियों के हवाले कर दी जाती है। शिवराज ने आरोप लगाया कि टीएमसी बंगाल के विकास की कोई बात नहीं करती। सहानुभूति के लिए दीदी व्हीलचेयर पर घूम रही हैं। पैर में चोट का असर उनके दिमाग पर हो गया है।

उन्होंने कहा – मां माटी, मानुष की बात करने वाली दीदी की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक मां को अपमानित किया। दीदी तो स्नेह, त्याग, प्रेम की मूर्ति होती है, लेकिन ममता दीदी तो निर्ममता और क्रूरता का प्रतीक बनकर गई हैं। शिवराज ने कहा कि इस दीदी के मायने तानाशाह, असंवेदनशील, भय और अयोग्य है। इस दीदी ने बंगाल में अराजकता फैला रखी है।

बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही बीजेपी शासित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी बंगाल में पार्टी ने स्टार प्रचारक बनाया है। इनमें यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रमुख हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link