- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Misbehaving With The Corporation Commissioner, Pandit Deendayal’s Statue Was Demanding Action Against CSI For Not Cleaning The Site
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर के कक्ष में घुसकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा।
- निगम कमिश्नर के कार्यालय में घुसकर नगर निगम के पूर्व एमआईसी सदस्य की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की
- निगम कमिश्नर ने सीएसआई को वहां से हटाया, निगम कर्मचारी संघ भी आया सीएसआई के समर्थन में आगे
नगर निगम के पूर्व एमआईसी सदस्य श्रीराम शुक्ला की अगुवाई में BJP कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में जमकर हंगामा किया। वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा स्थल की सफाई न कराने वाले सीएसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े थे।
पहले जेएमसी कमिश्नर कक्ष के सामने धरना दिया और इसके बाद भी वे नहीं निकले तो उनके कमरे में घुस गए। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जेएमसी कमिश्नर के साथ दुर्व्यवहार किया। हंगामे की खबर मिलते ही दो सीएसपी सहित चार थानों का बल मौके पर पहुंचा। सीएसआई के खिलाफ कार्रवाई पर ही बीजेपी कार्यकर्ता शांत हुए।
जानकारी के अनुसार 11 फरवरी को दीनदयाल चौराहे पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम था। इसे लेकर चंद्रशेखर आजाद मंडल के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के सीएसआई रविंद्र ठाकुर को प्रतिमा स्थल की सफाई की सूचना दी थी।
इसके बावजूद न तो प्रतिमा स्थल की सफाई कराई गई और न ही उसकी धुलाई कराई गई। सीएसआई को मौके पर बुलाया गया तो फोन पर ही बोल दिए कि यह उनका काम नहीं है। उसी समय सीएसआई के खिलाफ चंद्रशेखर आजाद मंडल ने कार्रवाई की मांग करते हुए नगर निगम कमिश्नर को पत्र दिया था।

स्मार्ट सिटी कार्यालय में नगर निगम कमिश्नर कक्ष के सामने धरना देते बीजेपी कार्यकर्ता।
एक महीने बाद भी कार्रवाई न होने से आक्रोशित हो गए कार्यकर्ता
सीएसआई के खिलाफ एक महीने बाद भी कार्रवाई नहीं होने से कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। शुक्रवार को चंद्रशेखर आजाद मंडल (भाजपा) के कार्यकर्ता अध्यक्ष अतुल जैन दानी के साथ स्मार्ट सिटी कार्यालय धरना देने पहुंच गए। वे नगर निगम कमिश्नर कक्ष के बाहर धरने पर बैठकर ताली बजाते हुए नारेबाजी करने लगे कि “निगम के दलालों को, जूता मारो…’।
मौके पर पूर्व एमआईसी सदस्य श्रीराम शुक्ला भी पहुंच गए। शाम चार बजे तक नगर निगम कमिश्नर संदीप जेआर (आईएएस) कक्ष से बाहर नहीं निकले तो वे आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करते हुए कक्ष में प्रवेश कर गए।
निगम कमिश्नर के साथ किया दुर्व्यवहार
आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कमिश्नर संदीप जीआर के साथ भी दुर्व्यवहार किया। कक्ष में नारेबाजी की। उनके साथ बहस हुई। सामने ही सीएसआई के खिलाफ कार्रवाई संबंधी आदेश निकालने का दबाव बनाया गया। बीजेपी कार्यकर्ताओं के दबाव में निगम कमिश्नर ने सीएसआई रविंद्र ठाकुर को वहां से हटाकर मुख्यालय अटैच कर दिया।
उधर, हंगामे की खबर मिलते ही एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर सीएसपी ओमती आरडी भारद्वाज और सीएसपी कोतवाली दीपक मिश्रा की अगुवाई में टीआई कोतवाली, टीआई ओमती, टीआई मदनमहल, बस स्टैंड चौकी प्रभारी, लार्डगंज थाने की पुलिस पहुंच गई।

सीएसआई के समर्थन में नगर निगम तकनीकी अधिकारी-कर्मचारी संघ आया सामने।
नगर निगम का कर्मचारी संघ भी आया सामने
नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सीएसआई रविंद्र ठाकुर के खिलाफ बीजेपी के दबाव में कार्रवाई की खबर पाकर मौके पर नगर निगम तकनीकी अधिकारी-कर्मचारी संघ भी सामने आ गया। संघ के अध्यक्ष राम दुबे ने कहा कि नगर निगम के कर्मचारी वैसे ही बहुत दबाव में काम करते हैं। इस तरह किसी पार्टी के दबाव में कार्रवाई अनुचित है।
चेतावनी दी कि सीएसआई का निलंबन हुआ तो नगर निगम के सभी अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल कर देंगे। सीएसआई के स्थानांतरण करने संबंधी जानकारी देने पर वे शांत हुए। जबलपुर नगर निगम कमिश्नर संदीप जेआर के मुताबिक सीएसआई के खिलाफ शिकायत को देखते हुए उन्हें मुख्यालय अटैच किया गया है।