- Hindi News
- Local
- Mp
- Virehad Had Expressed His Desire To Have A Liquor Party Outside The House; The Neighbor Was Insulting And Was Seeking An Opportunity For Revenge; Shot Dead
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भिंडएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
भिंड के अटेर क्षेत्र में वारदात। पुलिस ने आरोपी और उसके साथी पर हत्या का मामला दर्ज किया।
भिंड में एक साल पुरानी बात पर बदमाश ने गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने शराब पार्टी घर के सामने करने से मना किया था। दोस्तों के सामने बेइज्जती के बाद बदमाश रंजिश रखने लगा था। वारदात शुक्रवार को भिंड जिले के अटेर क्षेत्र के खनित गांव की है।
गांव के मुरारी रावत पुत्र विद्याराम रावत (52) का पड़ोसी उमाशंकर से करीब एक साल पहले विवाद हुआ था। पुलिस के मुताबिक उमाशंकर अपने दोस्तों के घर के मुरारी के घर के सामने बैठकर शराब पार्टी कर रहा था। इस बात पर मुरारी ने विरोध जताया था। शराब पार्टी न करने देने पर आरोपी ने अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया। इसके बाद आरोपी अपनी बेज्जती का बदला लेने की फिराक में था। शुक्रवार को आरोपी ने घर के बाहर मुरारी को देखा तभी कट्टे से गोली मारकर हत्या कर दी। इससे मुरारी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी उमांशकर व उसके साथी लल्ला पर मामला दर्ज कर लिया।