इंदौर में युवती ने सालों बाद अपना रेपिस्ट पहचान लिया और मामला दर्ज कराया. (सांकेतिक तस्वीर)
17 साल बाद: ट्रॉमा से निकली लड़की ने सोशल मीडिया पर अपना रेपिस्ट पहचान लिया. उसने इंदौर पुलिस को पूरी कहानी बताई और FIR दर्ज कराई. उसकी कहानी सुनकर पुलिस भी हैरान है.
दरअसल, नीमच की रहने वाली कुसुम (परिवर्तित नाम) को रतलाम के सुनील ने साल 2004 में इंदौर बुलाया था. यहां उसने एक दफ्तर में कुसुम का रेप किया और भाग गया. कुसुम को उस वक्त कुछ समझ नहीं आया था और वो बेसुध हो गई थी. उसने जीना ही छोड़ दिया था. लेकिन, समय के साथ जख्म भर गए. कहानी में ट्विस्ट उस वक्त आया जब कुसुम ने 17 साल बाद सोशल मीडिया पर आरोपी सुनील की फोटो देखी और इंदौर पुलिस को शिकायत की.