17 साल बाद: लड़की ने पहचाना रेप करने वाले को, पुलिस को बताई उस दिन की खौफनाक कहानी

17 साल बाद: लड़की ने पहचाना रेप करने वाले को, पुलिस को बताई उस दिन की खौफनाक कहानी


इंदौर में युवती ने सालों बाद अपना रेपिस्ट पहचान लिया और मामला दर्ज कराया. (सांकेतिक तस्वीर)

17 साल बाद: ट्रॉमा से निकली लड़की ने सोशल मीडिया पर अपना रेपिस्ट पहचान लिया. उसने इंदौर पुलिस को पूरी कहानी बताई और FIR दर्ज कराई. उसकी कहानी सुनकर पुलिस भी हैरान है.

इंदौर. रेप के बाद लड़की ट्रॉमा में चली गई थी. उसे लगा था कि अब जिंदगी करीब-करीब खत्म हो गई है. लेकिन, जैसे ही उसकी जिंदगी में धीरे-धीरे सुधार हुआ तो उसने बड़ा कदम उठाया. लड़की ने अपने साथ दुष्कर्म का राज 17 साल बाद खोला और मध्य प्रदेश के इंदौर में FIR दर्ज कराई. 39 साल की इस लड़की की कहानी आपको हैरान कर देगी.

दरअसल, नीमच की रहने वाली कुसुम (परिवर्तित नाम) को  रतलाम के सुनील ने साल 2004 में इंदौर बुलाया था. यहां उसने एक दफ्तर में कुसुम का रेप किया और भाग गया. कुसुम को उस वक्त कुछ समझ नहीं आया था और वो बेसुध हो गई थी. उसने जीना ही छोड़ दिया था. लेकिन, समय के साथ जख्म भर गए. कहानी में ट्विस्ट उस वक्त आया जब कुसुम ने 17 साल बाद सोशल मीडिया पर आरोपी सुनील की फोटो देखी और इंदौर पुलिस को शिकायत की.








Source link