32 घंटे का लॉकडाउन: कोरोना ने चार महीने बाद पहली बार लगाया शतक, एक दिन में 116 कोरोना पॉजिटिव के मामले आए सामने

32 घंटे का लॉकडाउन: कोरोना ने चार महीने बाद पहली बार लगाया शतक, एक दिन में 116 कोरोना पॉजिटिव के मामले आए सामने


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Corona Hit A Century For The First Time After Four Months, 116 Corona Positive Cases Came Out In A Day

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मार्च में तेजी से कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं।

  • कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए, जिले के 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद
  • शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक रहेगा लॉकडाउन

कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चली है। ठीक एक वर्ष पहले प्रदेश का पहला मामला 19 मार्च को जबलपुर में आया था। एक वर्ष बाद फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। अक्टूबर 2020 के बाद पहला मौका है, जब कोरोना के मामले ने शतक पार किया। शुक्रवार को 1302 सेम्पलों की जांच में 116 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना के बढ़ते रफ्तार को देखते हुए शनिवार रात 10 बजे से 32 घंटे का सम्पूर्ण लॉकडाउन लगाने की घोषणा राज्य सरकार ने की है।

जानकारी के अनुसार राज्य शासन ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 31 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का निर्णय लिया है। वहीं शनिवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक 32 घंटे का सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। इस दौरान सिर्फ दूध, दवा की दुकानों को भी खुलने की छूट रहेगी। इसके अलावा नगर निगम, अस्पताल कर्मी, रेलवे, फैक्ट्री, उद्योग आदि से जुड़े आवश्यक सेवाओं वाले लोगों को ही आवाजाही की छूट रहेगी। इन लोगों को अपना परिचय पत्र दिखाना होगा। सामाजिक समारोह आयोजित करने के लिए प्रशासन से अनुमति लेनी होगी। सब्जी व राशन की दुकानों काे लेकर अभी निर्णय होना है।
20 सितंबर 2020 को आया था सबसे अधिक केस
जिले में कोरोना संक्रमण को पूरे एक वर्ष हो चुके हैं। 20 सितंबर 2020 को जिले में सबसे अधिक 251 केस एक दिन में आए थे। इसके बाद कोरोना के केस लगातार कम होते गए। अक्टूबर में औसतन एक दिन में 100 के लगभग मामले सामने आए थे। पर इसके बाद कोरोना का संक्रमण तेजी से घटा था। जनवरी में जिले में कुल 730 मामले सामने आए थे, जो फरवरी में 382 रह गए थे। अब मार्च में 19 दिनों में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 816 पहुंच गया है। पॉजिटिविटी रेट 5.5% पहुंच गई है। जबकि रिकवरी रेट घटकर 95.83% पर आ गया है।
शुक्रवार को 116 लोग नए संक्रमित हुए
जिला प्रशासन के मुताबिक गुरुवार को कुल 1302 सेम्पल लिए गए थे। शुक्रवार को रिपोर्ट में 116 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं 41 लोग डिस्चार्ज हुए। कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 17 हजार 464 तक पहुंच गया है। वहीं कोरोना को हटाने वालों की संख्या 16 हजार 736 हो गया है। कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 253 तक पहुंच गई है। जिले में कोरोना के एक्टिव केस 476 हो गए हैं। शुक्रवार को कोरोना की जांच के लिए 1505 व्यक्तियों के सेम्पल लिए गए हैं।

कोरोना संक्रमित कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वर्चुअल मीटिंग में दिए कई निर्देश।

कोरोना संक्रमित कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने वर्चुअल मीटिंग में दिए कई निर्देश।

कोरोना संक्रमितों की केस हिस्ट्री ट्रेस करने का कलेक्टर ने दिया निर्देश
कोरोना से संक्रमित कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने शुक्रवार को वर्चुअल मीटिंग ली। निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमित की केस हिस्ट्री ट्रेस करें और उन्हें होम आइसोलेट करने को कहा है। उन्होंने शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीण क्षेत्र में कोविड टेस्ट के लिए सेम्पल साइज बढ़ाने के निर्देश दिए। जागरुकता के साथ ही रोको-टोको अभियान भी अग्रेसिव मोड पर चलाने के निर्देश दिए हैं। मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। ऐसी दुकानें सील करने व एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है।
संक्रमित के घर लगाएं पोस्टर
संक्रमित के घर पर पोस्टर लगाया जाएगा। कोरोना पॉजिटिव मरीजों और उनके करीबी संपर्क में आने वाले लोगों की सार्थक पोर्टल पर इंट्री कराने के निर्देश दिए। वहीं माइक्रो कंटेनमेंट जोन भी बनाने को कहा है। शहरी क्षेत्र में फीवर क्लीनिक को एक्टिव करने, रेपिड रिस्पांस टीम, मेडिकल मोबाइल यूनिट और वार्डवार गठित टीमों को एक्टिव करने का निर्देश दिया है।

लॉकडाउन में किसे रहेगी छूट, पढ़े शासन का ये आदेश

खबरें और भी हैं…



Source link