5वीं मंजिल से कूदने की कोशिश: छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती युवक रेलिंग पकड़कर झूला, वार्ड ब्वॉय और सुरक्षाकर्मी ने बातों में उलझाकर बचाया

5वीं मंजिल से कूदने की कोशिश: छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती युवक रेलिंग पकड़कर झूला, वार्ड ब्वॉय और सुरक्षाकर्मी ने बातों में उलझाकर बचाया



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Young Man Admitted To Chhindwara District Hospital, Holding Guardrail And Swinging, Ward Boy And Security Personnel Rescued By Getting Into Things

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छिंदवाड़ा6 मिनट पहले

MP के छिंदवाड़ा में अस्पताल की 5वीं मंजिल से एक युवक ने कूदने की कोशिश की। युवक रेलिंग पकड़कर नीचे लटक गया। उसे बातों में फंसाकर वार्ड ब्वाॅय ने पकड़ लिया। आसपास की लोगों की मदद से उसे ऊपर खींचा गया। इसे पूरे मामले का लोगों ने VIDEO बना लिया है।

जुनारदेव निवासी युवक मानसिक रूप से परेशान है। उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में गुरुवार सुबह 10.20 बजे भर्ती कराया गया था। उसे सामान्य मरीजों के साथ रखा मेल वार्ड में रखा गया। भर्ती होने के बाद से ही युवक वार्ड में अजीब तरह की हरकतें करने लगा। करीब 12 बजे जब उसके पास कोई नहीं था। वह अस्पताल की पांचवीं मंजिल पर पहुंच गया। वहां रेलिंग पकड़कर झूल गया। इसी दौरान अस्पताल के वार्ड ब्वॉय सुनील असराठी और सुरक्षाकर्मी सुभाष आहके की उस पर निगह पड़ गई। उन्होंने आवाज दी और बातों में उलझा लिया। इसके बाद उसे पकड़कर ऊपर खींच लिया। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने युवक को रस्सी से बांधकर काबू में किया।

नशे का आदी था युवक
डॉक्टर तुसार तालहन ने बताया कि युवक मानसिक रोगी के साथ नशे का भी आदी है। नशा छोड़ने के बाद उसे ऐसा लगता था कि कोई मार रहा है और बचने के प्रयास में वह बिल्डिंग से कूदने का प्रयास कर रहा था। एक मानसिक रोगी को सामान्य बीमारी के मरीजों के बीच रखकर इलाज देना के सवाल पर प्रबंधन ने कहा कि है कोविड की वजह यह दिक्कत आ रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link