दुनिया में भारत की सड़क चौथे नंबर पर सबसे खतरनाक.
Zutobi ने अपने रिसर्च में सड़क पर होने वाली मौत, कार रखने वाले लोगों का प्रतिशत, फ्रंट सीट बेल्ट का यूज, शराब की खपत को सड़क हादसों के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार माना. Zutobi के रिसर्च में सामने आया कि, जिन देशों में यातायात के नियमों का पालन नहीं होता वहा हादसों की संख्या ज्यादा थी.
भारत खतरनाक सड़कों के मामले में इस नंबर पर- Zutobi के रिचर्स के अनुसार दुनिया में भारत की सड़क खतरनाक कैटेगरी में चौथे नंबर पर हैं. Zutobi ने अपने रिसर्च में खतरनाक सड़कों को जानने के लिए 5 कैटेगरी रखी जिसमें उन्होंने 56 देशों का डाटा इखठ्टा किया और अपने रिसर्च को इसके बाद शेयर किया.
Zutobi ने कैसे किया रिसर्च – Zutobi ने अपने रिसर्च में सड़क पर होने वाली मौत, कार रखने वाले लोगों का प्रतिशत, फ्रंट सीट बेल्ट का यूज, शराब की खपत को सड़क हादसों के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार माना. Zutobi के रिसर्च में सामने आया कि, जिन देशों में यातायात के नियमों का पालन नहीं होता वहा हादसों की संख्या ज्यादा थी.यह भी पढ़ें: Harley Davidson की एंट्री लेवल बाइक की डिटेल्स लीक हुई, रॉयल एनफील्ड से होगा मुकाबला, जानें सबकुछ
साउथ अफ्रीका ने इस रिसर्च पर दी ये प्रतिक्रिया- Zutobi के अनुसार रिसर्च का पूरा डाटा WHO द्वारा जारी की गई रिपोर्ट्स से लिया गया था. वहीं Justice Project SA और कुछ एनजीओ ने इस पर आपत्ति जाताते हुए कहां कि, अफ्रीका महाद्वीप में कई देश है लेकिन इसके बावजूद दक्षिण अफ्रीका को सबसे खतरनाक सड़क की कैटेगरी में पहले नंबर पर रखा है. वहीं Justice Project SA के चैयरपर्सन Howard Dembovsky ने कहा- बेशक हमारे देश में सबसे खराब ड्राइविंग की जाती है. लेकिन इसका मतबल यह कतई नहीं है कि दक्षितण अफ्रीका की सड़क सबसे ज्यादा खतरनाक है.