- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Number Of Passengers Coming From Bengaluru And Delhi Increased, Fare Increased From 1800 To 2500 Rupees
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ और हैदराबाद रवाना होने वाले भी ज्यादा
- मुंबई से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या बहुत कम, इसलिए किराए में खास अंतर नहीं
होली के पहले इस बार बेंगलुरू और दिल्ली से भोपाल आने वाले यात्रियों की संख्या ज्यादा होने से फ्लाइट किराए में 1800 से 2500 रुपए तक की बढ़ोतरी हो गई है। वहीं, भोपाल से लखनऊ और हैदराबाद भी लोग होली मनाने जाना चाहते हैं। इस वजह से किराए में 1100 से लेकर 1500 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है।
वहीं, भोपाल से दिल्ली व बेंगलुरू जाने वाले यात्रियों की संख्या कम होने से किराए में ज्यादा परिवर्तन नहीं किया है। सबसे खराब स्थिति भोपाल से मुंबई और मुंबई से भोपाल आने-जाने वाले यात्रियों की है, जहां ज्यादा लोग आवागमन नहीं करना चाहते। इस वजह से किराए में भी कोई खास अंतर दिखाई नहीं दे रहा है। इंडिगो और एअर इंडिया की फ्लाइट्स के होली के आसपास के किराए को चैक किया गया। पिछले साल दीपावली के समय बेंगलुरू व दिल्ली से आने वाले यात्रियों से एयरलाइन्स कंपनियों ने कुछ किराया ज्यादा लिया था, लेकिन होली पर उतनी बढ़ोतरी नहीं हुई है। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के कारण अब यात्रियों की संख्या में कमी आने लगी है।

धीरे-धीरे पड़ेगा असर
मार्च अंत में समर शेड्यूल लागू होते ही इंडिगो की दोपहर के समय भोपाल आवागमन करने वाली फ्लाइट बंद हो जाएगी। इसके बाद ही किराए में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई जा रही है।