एक साल पहले आज के दिन गिरी थी कमलनाथ सरकार, CM हाउस में लंच हुई पार्टी, जानिए क्या बोले- शिवराज-सिंधिया

एक साल पहले आज के दिन गिरी थी कमलनाथ सरकार, CM हाउस में लंच हुई पार्टी, जानिए क्या बोले- शिवराज-सिंधिया


मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने के एक साल पूरे होने पर सीएम हाउस में लंच पार्टी रखी गई. (Photo-Twitter)

कमलनाथ सरकार गिरने के एक साल पूरा होने के मौके पर CM हाउस में लंच पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें CM शिवराज सिंह चौहान और BJP सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. सीएम शिवराज सिंधिया और उनके समर्थकों का एक बार फिर से आभार जताया.



  • Last Updated:
    March 20, 2021, 8:12 PM IST

भोपाल. कमलनाथ सरकार गिरने के एक साल पूरा होने के मौके पर सीएम हाउस में एक लंच पार्टी का आयोजन किया गया. इस लंच पार्टी में सीएम शिवराज और बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे. सरकार के मंत्री खास तौर से सिंधिया समर्थकों को भी बुलाया गया था. हालांकि इस पूरी पार्टी से मीडिया को दूर रखा गया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, लंच पार्टी के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वहां मौजूद मंत्री और विधायकों को संबोधित किया.

इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा कि एक तब की सरकार थी और एक अब की सरकार है. पहले मंत्रियों के लिए कहा जाता था चलो चलो, मिलने का वक़्त नहीं मिलता था. अब की सरकार में समय ही समय है. सबकी बात सुनी जा रही है. वहीं सीएम शिवराज ने भी लंच पार्टी में मंत्रियों को संबोधित किया. सीएम ने कहा मंत्रियों विधायकों के लिए समय की कोई कमी नहीं है. किसी भी मंत्री या विधायक के लिए विकास कामों में पैसे की कमी नहीं आने दी जाएगी. सीएम ने कहा अब सबको मिलकर प्रदेश को आगे लेकर जाना है.

हारे हुए मंत्रियों को एडजस्ट करने पर चर्चा 
लंच पार्टी में सिंधिया समर्थक मंत्रियों के अलावा वो मंत्री भी मौजूद रहे जो 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में चुनाव हार गए थे. इनमें गिर्राज दंडोतिया और इमरती देवी सुमन के नाम शामिल हैं. ये सभी नेता सुबह सबसे पहले स्टेट हैंगर पहुंचे थे, जहां स्पेशल प्लेन से आए सिंधिया का स्वागत किया गया. ये माना जा रहा है कि सीएम हाउस में लंच पार्टी के दौरान सीएम शिवराज और सिंधिया की हार हुए मंत्रियों के एडजस्टमेंट को लेकर भी चर्चा हुई है.20 मार्च को कमलनाथ ने दिया था इस्तीफा

आज से ठीक एक साल पहले 20 मार्च को ही मध्यप्रदेश में बदले राजनीतिक घटनाक्रम के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था । कमलनाथ की सरकार सिंधिया के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने और उनके समर्थक विधायकों के बीजेपी में आने की वजह से ही गिरी थी । कमलनाथ के इस्तीफा देने के तीसरे दिन 23 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ग्रहण कर ली थी।








Source link