Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्टेशन के प्रवेश द्वार पर नहीं रोकटोक और न स्क्रीनिंग हो रही।
- कलेक्टर के आदेश के बाद भी रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू नहीं हुई
सागर जिले में कोरोना की दूसरी लहर लौट रही है। रोजाना कोरोना संक्रमण के नए मरीज सामने आ रहे हैं। बावजूद इसके संक्रमण की रोकथाम के लिए न तो प्रशासन सख्त हुआ है और न ही आम जनता जागरुकता दिखा रही है। प्रशासन ने बैठक बुलाकर जरूर सीमावर्ती राज्यों से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग और होम क्वारंटाइन कराने के आदेश दिए हो। लेकिन यह आदेश जमीनी स्तर पर नजर नहीं आ रहे हैं। स्थिति यह है कि रेलवे स्टेशन पर अब तक बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू नहीं हुई है।
सूचना के अनुसार रेलवे स्टेशन पर इस समय अप और डाउन की 28 ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। इनमें एकमात्र कामायनी एक्सप्रेस महाराष्ट्र से चलकर सागर स्टेशन पहुंचती है। इस गाड़ी से रोजाना महाराष्ट्र की ओर से सफर कर यात्री सागर पहुंच रहे हैं। लेकिन इन यात्रियों की जांच नहीं हो रही है। इस कारण सागर में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। इसके अलावा शहर में आम जनता कोरोना संक्रमण से बचाओ के नियमों का पालन करने में गंभीरता नहीं दिखा रही है। ज्यादातर लोग बगैर मास्क के घूम रहे हैं। वहीं बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है।
टिकट होने पर दिया जा रहा स्टेशन पर प्रवेश
कोरोना संक्रमण को लेकर रेल प्रबंधन ने स्टेशन पर कंफर्म टिकट प्राप्त यात्रियों को ही प्रवेश देना शुरू किया है। इसके अलावा प्लेटफॉर्म टिकट होने पर यात्री के साथ आने वाले लोगों को प्लेटफॉर्म पर जाने दिया जा रहा है। सागर स्टेशन प्रबंधक नरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना की रोकथाम के लिए स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के लिए प्रशासन द्वारा टीम भेजी जाना थी लेकिन उक्त टीम नहीं आई है। इस कारण यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग नहीं हो पा रही है। हालांकि टीटीई स्टेशन पर जांच कर कंफर्म टिकट व प्लेटफॉर्म टिकट वाले यात्री व लोगों को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश दे रहे हैं। बगैर टिकट परिसर में आने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।
तीन दिनों में मिले 96 कोरोना के नए मरीज
सागर में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को 33 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसके साथ ही पिछले तीन दिनों में सागर में 96 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सागर में कोरोना संक्रमण ने पैर फैलाना शुरू कर दिया है। जिले में अब तक 5667 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। स्थितियों को देखे तो प्रशासन और आम जनता को संक्रमण की रोकथाम के लिए कदम बढ़ाने की जरूरत है।