Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्कूटर सवार बदमाश, मौका मिलते ही एमआर की गाड़ी से बैग उठाकर ले जाता हुआ
- हुजराज कोतवाली से 100 कदम की दूरी पर हुई वारदात
- शनिवार शाम हुई चोरी की वारदात, हर दूसरे दिन होती है घटना
15 मिनट तक इंतजार करने के बाद एक स्कूटर सवार चोर पलक झपकते ही MR (मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव) का बैग पार कर ले गया। चोर ने सोचा था कि बैग में कलेक्शन का कैश होगा, लेकिन उसमें सैंपल की दवाएं और कुछ दस्तावेज रखे हुए थे। घटना कोतवाली थाना से सिर्फ 100 कदम की दूरी पर हुई है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने वहां पर लगे CCTV कैमरे खंगाले तो वारदात को अंजाम देता हुआ एक बदमाश कैद हुआ है।
शहर के कंपू स्थित विजय नगर आमखों निवासी शुभम दीक्षित पुत्र राजेश दीक्षित MR हैं और शनिवार को वह कोतवाली थाना क्षेत्र के हुजरात पुल स्थित थोक दवा बाजार में आए थे। दवाओं से भरा बैग अपनी बाइक पर रखकर वह काम से अंदर मेडिको एजेंसी पर चले गए। करीब 15 मिनट बाद लौटकर आए तो देखा कि गाड़ी से बैग चोरी हो चुका है। तत्काल मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। 100 कदम की दूरी पर थाना था इसलिए पुलिस भी 2 मिनट में स्पॉट पर पहुंच गई। बैग में दवाओं के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे।
CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हुई घटना
पुलिस ने वहां पर लगे CCTV कैमरे के फुटेज चेक किए तो पता चला कि वारदात को एक स्कूटर सवार ने अंजाम दिया है। सफेद रंग की स्कूटर पर सवार युवक हरे रंग की शर्ट और नीले रंग की टोपी पहने हुए था। वारदात को अंजाम देने के लिए करीब दस मिनट इंतजार किया और मौका पाकर बैग ले गया। आरोपी चेहरे पर मास्क पहने हुए था और गाड़ी की नंबर प्लेट पर कुछ चिपका हुआ था इस कारण पहचान नहीं हो सकी है।
हर दो दिन में घटती है घटनाएं
पुलिस जांच में पता चला है कि यहां आने वाले ग्राहकों को हर दो दिन में इस तरह की घटना का शिकार होना पड़ता है। पुलिस अफसरों का कहना है कि फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।