Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कटनी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिले के माधवनगर थाना क्षेत्र में करोड़ों की जमीन का सौदा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। उसने फर्जी दस्तावेज कहां से बनवाए गए हैं, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
माधवनगर थाना प्रभारी टीआई संजय दुबे ने बताया, नागपुर निवासी रोहित सियाल की जिले में स्थित करीब 8 से 9 एकड़ जमीन का सौदा पन्ना के शाहनगर थाना क्षेत्र में खर्रा गांव निवासी अजय गौतम नामक युवक ने प्रॉपर्टी ब्रोकर विकास परौहा से किया। सौदा तय होने पर अजय गौतम ने विकास परौहा से 10 हजार रुपए एडवांस भी लिए। इसके बाद रजिस्ट्री के लिए उसने सभी दस्तावेज दिए। पुलिस ने बताया, करीब 150 रुपए फीट के हिसाब से सौदा तय हुआ था। सौदे के अनुसार जमीन की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 32 लाख 34 हजार 800 रुपए आंकी गई है।
इस बीच, विकास परौहा को अजय द्धारा दिए गए दस्तावेजों में संदेह हुआ। उसने सीधे जमीन मालिक रोहित सियाल से बात की। पता चला कि रोहित सियाल व अजय गौतम के बीच जमीन की बिक्री को लेकर बात नहीं हुई। रोहित सियाल ने यह भी बताया कि उसके द्वारा दस्तावेज अजय गौतम नामक युवक को नहीं दिए हैं।
अजय गौतम द्धारा दिए गए रोहित सियाल की जमीन के सभी दस्तावेज फर्जी हैं। इसमें रजिस्ट्री, वोटर आईडी, आधारकार्ड, जमीन की ऋण पुस्तिका शामिल हैं। पुलिस ने विकास परौहा की शिकायत पर अजय गौतम के खिलाफ धोखाधड़ी और दस्तावेजों की कूटरचना करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।