फैसला: रतलाम में नहीं होंगे होली और गैर के बड़े आयोजन, समझाइश के बाद अब सख्ती भी दिखाएगी पुलिस

फैसला: रतलाम में नहीं होंगे होली और गैर के बड़े आयोजन, समझाइश के बाद अब सख्ती भी दिखाएगी पुलिस


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • Holi And Non major Events Will Not Be Held In Ratlam, Police Will Also Show Strictness After Explaining

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

SP गौरव तिवारी

प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच प्रदेश के भोपाल, इंदौर और जबलपुर में 21 मार्च को लॉकडाउन लगाया जा रहा है। वही रतलाम में भी रात्रिकालीन आंशिक कर्फ्यू लागू है। रतलाम जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम और आगामी त्योहारों पर पुलिस प्रशासन द्वारा की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर रतलाम पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया है कि राज्य शासन द्वारा आगामी समय में होने वाले होली और गैर के बड़े कार्यक्रमों पर रोक लगाई गई है। जिले में धार्मिक ,सांस्कृतिक , निजी और राजनीतिक आयोजनों में अनुमति लेकर लोगों की संख्या 100 से कम रखे जाने के निर्देश भी जारी किए हैं। वही मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए वर्तमान में पुलिस चालानी कार्यवाही कर समझाइश दे रही है। इसके बावजूद लापरवाही बरतने वाले लोगों के साथ पुलिस सख्ती से भी पेश आएगी। इसके अंतर्गत ओपन जेल में भेजने और धारा 188 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करने की कार्यवाही भी की जाएगी।

चालानी कार्यवाही के लिए लगाई गई है पुलिस की 25 टीम

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों की वजह से फिर से लॉकडाउन लगाने की स्थिति निर्मित ना हो इसके लिए पुलिस और प्रशासन लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसके अंतर्गत रात्रिकालीन कर्फ्यू का पालन सख्ती से करवाया जा रहा है। रात 10 बजे के बाद बेवजह घूमने वालों और मास्क नहीं लगाने वालों पर कार्यवाही करने के लिए रतलाम शहर में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त 10 टीम लगाई गई है। वही पूरे जिले में एक एएसआई के नेतृत्व में पुलिस की 25 टीम तैनात की गई है। जो मास्क नहीं लगाने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर रही है।

अभी किया जा रहा सतर्क और जागरूक, बाद में की जाएगी सख्ती

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया कि वर्तमान में पुलिस लोगों को सतर्क करने और जागरूक करने का प्रयास कर रही है जिसके अंतर्गत चालानी कार्यवाही की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर पुलिस सख्त कार्यवाही भी करेगी। जिसके अंतर्गत धारा 186 में प्रकरण दर्ज करने और ओपन जेल भेजने की कार्यवाही भी की जा सकेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link