- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Bhopal Lockdown Coronavirus Cases Update | 400 New Covid 19 Cases In The Last 24 Hours, Corporation Fines Rs 5000 Shops For Violating Norms
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल के जुमेराती बाजार में शनिवार को दुकानों में भीड़ देखी गई। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं।
- क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर कोरोना संक्रमित से वसूला जाएगा 2 हजार रुपए का जुर्माना
- जिले के 43 थाना क्षेत्रों में टीआई, तहसीलदार से लेकर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी को सौंपी गई जिम्मेदारी
भोपाल में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 345 संक्रमित मिलने के बाद रविवार को आंकड़ा 400 के पार हो गया है। ऐसे में प्रशासन ज्यादा सख्ती करने जा रहा है। कोरोना तेजी से फैलने की मख्य वजह बाजारों में अनियंत्रित भीड़ है। इसे लेकर प्रशासन ने दुकानोंदारों पर भारी भरकम जुर्माना करने का आदेश कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि यदि दुकानदार ने कोविड नियमों को उल्लघंन किया तो 5 हजार का फाइन देना होगा। इसके बाद भी निमम तो दूसरी और तीसरी बार में 2 गुना यानी 10 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया जाएगा। यदि इसके बाद भी नहीं माने तो दुकान को सील कर दिया जाएगा।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए भोपाल जिले के समस्त सार्वजनिक स्थलों पर बिना फेस मास्क, फेस कवर पहनने वाले व्यक्तियों, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर 500 रुपए जुर्माना वसूल करने के निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर कोरोना संक्रमित से भी 2 हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। इसके लिए जिले के 43 थाना क्षेत्रों में टीआई, तहसीलदार से लेकर नगर निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी को जिम्मेदारी सौंेपी गई है।
इन क्षेत्रों में होगी ज्यादा सख्ती
भोपाल जिले के 43 थानों में थाना जहांगीराबाद, ऐशबाग, श्यामला हिल्स, कोतवाली, हनुमानगंज, तलैया, मंगलवारा, बैरागढ़, गांधी नगर, गौतम नगर, शाहजहांनाबाद, टीला जमालपुरा, कोहेफिजा, रातीबढ़, सूखी सेवानिया, बिलखिरिया, खजूरी सड़क, परवलिया सड़क, ईटखेड़ी, मिसरोद, कटारा हिल्स, शाहपुरा, कोलार, हबीबगंज, बैरसिया, नजीराबाद, गुनगा, एमपीनगर, बागसेवनिया, जीआरपी हबीबगंज, अवधपुरी, टीटीनगर, कमला नगर, चूना भट्टी, अरेरा हिल्स, गोविन्दपुरा, अशोका गार्डन, पिपलानी, अयोध्या नगर, स्टेशन बजरिया, निशातपुरा, छोला मंदिर एवं भोपाल स्टेशन में तहसीलदार, थाना प्रभारी, स्वास्थ्य अधिकारी लगातार स्पाट फाईन की कार्यवाही करेंगे।
कोरोना पॉजिटिव भी दे सकेंगे पीएससी की परीक्षा
पीएससी की 21 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित की जाने वाली मुख्य परीक्षा के लिए भोपाल के शासकीय सुभाष उत्कृष्ट हायर सेकण्डरी स्कूल शिवाजी नगर में कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इसके अलावा भी अन्य परीक्षा केंद्रो में पॉजिटिव मरीजों के लिए एक अलग अतिरिक्त कक्ष की व्यवस्था की गई है। जिसमें कोविड के संभावित लक्षण जैसे जुकाम, बुखार, सांस लेने में कठिनाई इत्यादि पाये जाने वाले अभ्यर्थी बैठ सकेगें । सभी अभ्यर्थियों से कहा गया है कि परीक्षा केन्द्रों पर कोविड से संबंधित एक स्वयं का घोषणा पत्र भरना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को आरंभ होने के एक घंटा पहले (सुबह बजे तक ) परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना अनिवार्य है ।
हमीदिया में 420 व टी.बी अस्पताल 100 बेड रिजर्व
चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े ने बताया कि हमीदिया अस्पताल और टी.बी. अस्पताल के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ को अलर्ट पर रखा गया है। दोनों अस्पतालों में कोविड के मरीजों के लिए आक्सीजनयुक्त 520 बेड रिजर्व रखे गए हैं। हमीदिया अस्पताल में 420 और टी.बी अस्पताल में 100 बेड के हैं। दूसरी तरफ संभागीय कमिश्नर कवींद्र कियावत ने कहा है कि हर हाल में सोमवार तक हमीदिया और टी.बी. अस्पताल में पूरी क्षमता के इलाज उपलब्ध कराने लिए के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा भोपाल के अायुष्मान योजना से संबद्ध 142 अस्पतालाें में 20% बेड रिजर्व किए गए हैं।
लापरवाही का दंड
- मास्क न लगाने पर 500 रुपए
- सार्वजनिक स्थानों में थूकने पर 1000 रुपए
- कोरोना संक्रमित द्वारा क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने पर – 2000 रुपए
- दुकान, प्रतिष्ठान के संचालक द्वारा नियम का पालन न करने पर – 5000 रुपए