श्वेतपथ: मालवा-निमाड़ और भोपाल संभाग में बूंदों के साथ बरसे ओले

श्वेतपथ: मालवा-निमाड़ और भोपाल संभाग में बूंदों के साथ बरसे ओले


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

यह तस्वीर खंडवा जिले के बोरगांव बुजुर्ग की है।

  • भोपाल में 31 मिमी बारिश, मार्च के सामान्य कोटे से ढाई गुना ज्यादा

प्रदेश में लगातार दूसरे दिन बारिश और ओलों ने मौसम सुहाना कर दिया। भोपाल और ग्वालियर-चंबल में शाम को जहां झमाझम बारिश हुई। वहीं, भोपाल संभाग के राजगढ़, मालवा-निमाड़ के खंडवा, बड़वानी, पीथमपुर, इंदौर, महू, नीमच में ओले भी बरसे। पीथमपुर और महू-नीमच मार्ग पर 20 मिनट तक नींबू के आकार के ओले गिरे।

भोपाल में डेढ़ किमी ऊंचाई तक बंगाल की खाड़ी की हवाएं बनी हुई हैं। अरब सागर से भी हवाएं आ रही हैं। इसलिए झमाझम बारिश हुई। रात 8:30 बजे तक 31 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई, जो कि मार्च महीने की सामान्य बारिश 11.9 मिमी से करीब ढाई गुना ज्यादा है। बुरहानपुर के खकनार में बिजली गिरने से छह गायों और खरगोन के नहालदरी गांव में मामा-भांजे की मौत हो गई।

किसान चिंता न करें, सभी को मिलेगा मुआवजा

  • प्रदेश के जिन हिस्सों में ओलावृष्टि एवं बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है, वहां के किसान चिंता न करें। सर्वे के निर्देश दे दिए गए हैं, शीघ्र ही यह प्रारंभ हो जाएगा। किसानों को फसलों के नुकसान का समुचित मुआवजा दिया जाएगा। – शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री

आज भी बारिश के आसार
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार शनिवार को भी बादल छाने और तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के मुताबिक दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के पास ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। विदर्भ के पास भी यही स्थिति है। जबकि सेंट्रल पाकिस्तान के पास एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। ये तीनों ही सिस्टम एक साथ सक्रिय होने से मप्र में ओलावृष्टि और बारिश हो रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link